Virtual RAM से बिजली की रफ्तार से दौड़ेगा आपका फोन, यहाँ जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

Virtual RAM से बिजली की रफ्तार से दौड़ेगा आपका फोन, यहाँ जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
HIGHLIGHTS

वर्चुअल रैम मौजूदा रैम को बढ़ा देती है और साथ ही डिवाइस की परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाती है।

स्मार्टफोन मेकर्स स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज का एक छोटा हिस्सा अलग कर देते हैं जो बाद में आपके डिवाइस की रैम में जोड़ दिया जाता है।

इससे आपके स्मार्टफोन पर बैकग्राउन्ड में चलने वाले टास्क की संख्या बढ़ जाती है।

जैसे-जैसे एंड्रॉइड अपने गेम को हर दिन बेहतर बना रहा है, वैसे ही हमें हर दूसरे दिन नए फीचर्स का अनुभव मिल रहा है। पालक झपकते ही एक नया फीचर देखने को मिलता है। और अब, एंड्रॉइड अपने गेम को और यूजर अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक और नया फीचर ले आया है। यहाँ हम बात कर रहे हैं वर्चुअल रैम की। आइए इसके बारे में आपको समझाते हैं। 

जैसा कि आप जानते ही होंगे एक स्मार्टफोन की रैम उसके लिए एक बेहद जरूरी हिस्सा होती है जो डिवाइस की मेमोरी और परफॉरमेंस को दिखाती है। लेकिन कभी-कभार आपके काम के लोड के लिए रैम कैपेसिटी काफी नहीं होती। ऐसे ही समय में वर्चुअल रैम काम आती है। यह मौजूदा रैम को बढ़ा देती है और साथ ही डिवाइस की परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाती है। 

Virtual RAM क्या है?

स्मार्टफोन मेकर्स स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज का एक छोटा हिस्सा अलग कर देते हैं जो बाद में आपके डिवाइस की रैम में जोड़ दिया जाता है, इसे ही वर्चुअल रैम कहा जाता है। इससे आपके स्मार्टफोन पर बैकग्राउन्ड में चलने वाले टास्क की संख्या बढ़ जाती है। इससे परफॉरमेंस फास्ट और बेहतर हो जाती है। 

कई स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे शाओमी, रियलमी, वीवो, सैमसंग आदि ने अपने OS इंटरफ़ेस में वर्चुअल रैम फीचर्स पेश करना शुरू कर दिया है। लेकिन आप इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे?

यह भी पढ़ें: BSNL का धमाका: सिर्फ 50 रुपए में पूरे महीने का अनलिमिटेड फन! इससे सस्ता, इससे बेहतर कहीं नहीं!

Android Smartphones में वर्चुअल RAM का इस्तेमाल कैसे करें?

Samsung

सैमसंग अभी कुछ समय से अपने वर्चुअल रैम के वर्जन पर काम कर रहा है। कंपनी इसे OneUI 4 कहती है जिसे RAM Plus के नाम से जाना जाता है। इसे सबसे पहले पिछले साल Galaxy A52 स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज़ किया गया था और अब लगभग सभी सैमसंग स्मार्टफोन्स में इसे पेश किया जा रहा है। वर्चुअल रैम का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर ‘Settings’ पर जाएं। 
  • अब स्क्रॉल करके ‘Battery and device care’ पर जाएं। 
  • इसके बाद, ‘Memory’ ऑप्शन को चुनें। 
  • यहाँ आपको ‘RAM Plus’ ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। 
  • अब जितनी स्टोरेज को आप वर्चुअल रैम में बदलना चाहते हैं उसे 2GB, 4GB, 6GB और 8GB ऑप्शन्स में से चुन लें। 
  • इसके बाद डिवाइस को रीस्टार्ट करने के लिए कहा जाएगा। 
  • डिवाइस को रीस्टार्ट कर दें। 

Vivo, iQOO

  • सबसे पहले ‘Settings’ को खोलें। 
  • ‘RAM and storage space’ ऑप्शन खोजकर उसे चुनें। 
  • फिर ‘RAM’ ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब आपको रैम बढ़ाने और इनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Redmi का स्टाइलिश धमाका: 16GB रैम और 200MP कैमरा के साथ आ रहा है सुपर हिट 5G फोन, भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Xiaomi, Poco

शाओमी स्मार्टफोन्स में आप MIUI 12.5 और उससे ऊपर के वर्जन्स पर इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • ‘Settings’ पर जाएं। 
  • ‘Additional Settings’ को खोजकर उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक ‘Memory extension’ ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • बस इस ऑप्शन को ऑन कर दें। 

Realme

  • सेटिंग्स ऐप को खोलें।
  • ‘About phone’ सेक्शन को खोजकर उसे चुनें। 
  • इसके बाद, नीचे स्क्रॉल करके RAM Info पर जाएं और उस पर टैप करें। 
  • फिर टॉगल को स्विच ऑन कर दें। 
  • आप डिवाइस की रैम को 3GB तक बढ़ा सकते हैं। 
  • आखिर में अपने डिवाइस को रीस्टार्ट कर दें। 
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo