दिवाली 4 नवंबर को है, यानि अब इसमें एक महीने से भी काम समय बचा है, इसके अलावा हमेशा की तरह ही इस बार भी कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्टस पर आपको छूट मिल रही है। हालांकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आज एक स्मार्टफोन ही पसंद है, लेकिन इसके बाद भी फीचर फोन इस्तेमाल पसंद करने वाले यूजर्स की संख्या भी कम नहीं है। अब अगर आप अपने किसी ऐसे दोस्त को इस दिवाली कोई गिफ्ट देना चाहते हैं जो इंटरनेट से दूर है, या एक फोन को मात्र कॉल करने और कॉल सुनने के लिए ही किसी फोन की जरूरत है तो आपको बता देते है कि आप उन्हें एक फीचर फोन दे सकते हैं, अब अगर आप जियो के फीचर फोंस की बात करते हैं तो आपको बता देते हैं कि इनमें आपको इंटरनेट चलाने की भी क्षमता मिलती है। हालांकि सबसे खास बात इन फोंस की यह होती है कि इनमें आपको सबसे शानदार बैटरी मिलती है। इसी कारण लोग बड़े पैमाने पर फीचर फोंस की ओर जाते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि कुछ ऐसे फीचर फोंस के बारे में जो नोकिया, Realme और जियो की ओर से आते हैं, और आपको काम कीमत में काफी कुछ ऑफर करते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि डिवाइस KaiOS के साथ लॉन्च किया गया है, यह चिपसेट मुख्य तौर पर फीचर फोंस के लिए ही निर्मित किया गया है। इस चिपसेट पर फेसबुक, मैप्स और व्हाट्सऐप आदि के साथ यूट्यूब भी चलाया जा सकता है, हालाँकि अभी तक जियोफोन 2 को व्हाट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिला है, हालाँकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही यह ऐप सपोर्ट भी मिलने वाला है, हालाँकि इसकी असल तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। अगर हम इसकी कीमत की चर्चा करें तो इसे मात्र Rs 2,999 की कीमत में लिया जा सकता है, लेकिन अगर हम एक एंड्राइड गो डिवाइस की चर्चा करें तो इसकी कीमत Rs 5,000 से शुरू हो सकती है। अब इसे देखते हुए तो इसे एक बढ़िया फोन कहा जा सकता है। क्योंकि इसके माध्यम से आप सोशल मीडिया भी कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का ये धाकड़ प्लान Jio-Airtel के इन प्लांस को देता है कड़ी टक्कर, जानें प्लान की कीमत
अगर हम पहली पीढ़ी के जियोफोन की बात करें तो यह अपनी तरह का पहला फीचर फोन था जो इस तरह के फीचर को सपोर्ट करता था, ऐसा ही कुछ इस बार जियोफोन 2 के साथ भी हुआ है। इस फोन में भी आपको यह फीचर मिल रहा है। इस वॉयस असिस्टेंट से यूजर्स को हेल्लो जियो फीचर्स पर कमांड मिलती है। इसे आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओँ में इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा आप किसी स्मार्टफोन में वॉयस असिस्टेंट को इस्तेमाल करते हुए अपना काम करते हैं वैसा ही इसके साथ भी आप कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: चुपके से देखना चाह रहे हैं WhatsApp स्टेटस तो बस करें ये काम, किसी को नहीं चलेगा पता
नोकिया 110 4जी फीचर फोन को HD Voice Calling सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 1.8-इंच की QVGA कलर डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको Unisoc T107 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 128MB रैम मिल रही है, इसके सैट ही इसमें आपको 48MB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। हालाँकि आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिल रहा है, इसके ही कारण आप आप स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
कैमरा आदि की बात करें तो Nokia 110 4G फीचर फोन में आपको एक 0.8MP का QVGA रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन को सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया है। इस फीचर फोन में आपको एक 1,020mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसमें आपको कंपनी की ओर से 13 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 16 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम मिलता है, इसके अलावा इसकी बैटरी से आपको 5 घंटे का 4G टॉकटाइम भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
Nokia 110 4G में आपको वायर्ड और वायरलेस FM Radio सपोर्ट मिल रहा है। Nokia 110 4G में आपको एक विडियो प्लेयर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक MP3 Player भी मिल रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं इस फोन में आपको कुछ क्लासिक गेम्स जैसे आइकोनिक स्नेक गेम मिल रही है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
HMD ने Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के डिज़ाइन पर बहुत ध्यान दिया है, और इसमें एक स्लिम फूटप्रिंट भी शामिल किया गया है। Nokia 110 4G में पीछे की तरफ एक VGA कैमरा आपको नजर आएगा, साथ ही FM रेडियो के लिए नीचे की तरफ 3.5mm का हेडफोन जैक और हैंड्स-फ्री म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट इसमें मौजूद है। Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के बीच कई समानताएं हैं, जैसे कि 120×160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 1.8-इंच TFT गैर-टचस्क्रीन डिस्प्ले इन दोनों में ही आपको मिलता है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब
फोन KaiOS पर काम नहीं करते हैं, जिसका अर्थ है कि आपके पास नियमित फीचर फोन सॉफ्टवेयर है जो आसानी से समझने वाले बड़े आइकन अपने साथ कैरी करता है। दोनों फोन में रीडआउट असिस्ट फीचर है जो मेन्यू और अन्य टेक्स्ट को जोर से पढ़ता है। इन दो विशेषताओं का अर्थ यह है कि Nokia 110 4G और Nokia 105 4G वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उपयोग के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। Nokia 110 4G और Nokia 105 4G एक डेडिकेटेड ऐप के माध्यम से 32GB माइक्रोएसडी कार्ड और MP3 प्लेबैक के लिए सपोर्ट के साथ संगीत आदि सुनने के लिए भी प्रभावी हैं। बेशक, एक एफएम रेडियो है जिसे फोन में प्लग करने के लिए इयरफ़ोन की भी आवश्यकता नहीं होती है। मतलब आप इसमें FM को भी बिना हेडफोन के चला सकते हैं। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से
Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के ऊपरी किनारे पर, आपके पास एक एलईडी फ्लैश है जो ज्यादातर टॉर्च के रूप में काम करेगा, लेकिन यह बेहतर होता अगर यह रियर कैमरे के ठीक आसपास स्थित होता क्योंकि तब इससे मदद मिलती। Nokia 110 4G और Nokia 105 4G 1020mAh की बैटरी के साथ आते हैं जो स्टैंडबाय के दिनों की पेशकश करते हैं। यह भी पढ़ें: Amazon की सबसे बढ़िया डील्स, Rs 1000 से कम में बेस्ट ब्लुटूथ हैडफोन
डिज़ो स्टार 500 में 2.8 इंच का नॉन-टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले है, जबकि डिज़ो स्टार 300 में बिना टच सपोर्ट के 1.77 इंच का कलर डिस्प्ले है। डिज़ो स्टार 500 एक रेक्टंगुलर बॉडी के साथ कर्व्ड कॉर्नर के साथ एक ब्लॉक-जैसी डिज़ाइन से लैस है। दूसरी ओर, डिज़ो स्टार 300 में कर्व्ड कॉर्नर के साथ कैंडीबार डिज़ाइन से लैस है। दोनों फीचर फोन पीछे की तरफ एक वीजीए (0.3-मेगापिक्सल) कैमरा और एक एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आते हैं। फोन में 32 एमबी रैम और 32 एमबी इंटरनल स्टोरेज है, लेकिन आप दोनों में 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
Dizo Star 500 अन्य भारतीय भाषाओं के अलावा हिंदी, गुजराती, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु को सपोर्ट करता है। इस बीच, डिज़ो स्टार पंजाबी और बंगाली का भी समर्थन करता है। दोनों फोन अंग्रेजी को भी सपोर्ट करते हैं। दोनों फीचर फोन में एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, वॉयस रिकॉर्डर, फाइल मैनेजर, म्यूजिक प्लेयर और अलार्म का सपोर्ट है। एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट भी है। Dizo Star 500 में 1900mAh की बैटरी है, जबकि Dizo Star 300 में 2550mAh की बैटरी है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
स्पेक्स की बात करें तो Lava Pulse में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है और यह ड्यूल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। डिवाइस में 32MB रैम और 32GB तक की एकस्पेंडेबल मेमोरी मिलती है। लावा के इस फीचर फोन में 100 SMS और 500 फोन बुक कोंटेक्ट्स सेव कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
Lava Pulse में 1,800mAh की बैटरी दी गई है जो छह दिन चलेगी। डिवाइस का मेजरमेंट 124.5x52x12.45mm है और कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-USB, 3.5mm ऑडियो जैक, वायरलेस FM रेडियो आदि विकल्प दिए गए हैं। Lava Pulse में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है और यूजर्स सात भाषाओं में टाइप कर सकते हैं जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, गुजरती और पंजाबी शामिल हैं। लावा पल्स में हार्ट रेट और ब्लड प्रैशर मॉनिटर फीचर दिया गया है। यूजर्स को बैक पर दिए सेन्सर पर फिंगर रखनी होगी और इसका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इन परिणामों को यूजर्स डॉक्टर को दिखाने के लिए सेव कर के भी रख सकते हैं। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
नोकिया का लेटेस्ट फोन 4G नेटवर्क और VoLTE हाई-डेफ़िनिशन कॉल्स के साथ आया है। Nokia 220 4G फीचर फोन क्लासिक पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आया है और ब्लैक और ब्लू रंगों में उपलब्ध है। फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो नोकिया का यह फोन 0.3 मेगापिक्सल VGA कैमरा से लैस है जिसे LED फ्लैश के साथ पेयर किया गया है। यह भी पढ़ें: BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति
Nokia 220 4G फीचर फोन फीचर OS और ब्लुटूथ 4.2 कनैक्टिविटी के साथ आया है। डिवाइस को 16MB रैम और 24MB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट 3G नेटवर्क सपोर्ट नहीं करता है। फोन में 1,200mAh की बैटरी मिलती है जो कि रिमूवेबल है। कंपनी का दावा है कि यह 6 घंटे का टॉक टाइम और 27 दिन का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करेगी। Nokia का यह smartphone माइक्रो USB पोर्ट, 3.5 mm हैडफोन जैक और इंटरनेट ब्राउज़र सपोर्ट मिलता है। फोन में MP3 प्लेयर, हैंड्स-फ्री FM रेडियो आदि मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी शामिल है। पिछले महीने कंपनी ने Nokia 1.3 फोन को लॉन्च किया था जो कि बजट डिवाइस है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
Nokia 1.3 के स्पेक्स की विस्तार से चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 5.7-इंच (1520 x 720 पिक्सल) एचडी+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 215 मोबाइल प्लेटफॉर्म मिलता है जिसमें एड्रेनो 308 GPU है। फोन में आपको 1GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ 400GB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी मिल रही है, इसके अलावा फोन Android 10 (गो एडिशन) पर आधारित है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स