हाल ही में अपकमिंग OnePlus Nord 3 के फीचर्स को लेकर दो अलग-अलग रिपोर्ट्स में थोड़ी कन्फ़्यूजन देखी गई थी। नया CE मॉडल भी इस कन्फ़्यूजन से बच नहीं पाया था। जनवरी में लीक्ड AIDA64 स्क्रीनशॉट्स से कुछ स्पेक्स का खुलासा हुआ था, लेकिन अब OnePlus Nord CE 3 पर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जो एक अलग तस्वीर बनाती है।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
नए CE मॉडल में एक 6.72” 120Hz FHD+ डिस्प्ले होगी और जैसा कि पहले बताया गया था, यह LCD के बजाए एक AMOLED पैनल होगा। साथ ही, MySmartPrice के स्रोतों के अनुसार यह SD 695 के बजाए स्नैप्ड्राइगन 782G द्वारा संचालित होगा। चिपसेट को 8/12GB रैम और 128/256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
नए बदलावों के बाद अब कहा जा रहा है कि इसमें 108MP सेन्सर के बजाए 50MP का सोनी IMX890 मेन कैमरा होगा। इसे 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो मॉड्यूल्स के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी शामिल होगा।
आखिर में, स्रोत यह दावा करते हैं कि Nord CE 3 में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ एक 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
पिछले महीने OnePlus Nord 3 (नॉन-CE) के स्पेक्स को लेकर भी एक लीक समने आया था जिसमें यह कहा गया था कि फोन में डायमेंसिटी 9000 चिपसेट, 6.72” AMOLED डिस्प्ले (120Hz), 50+8+2MP रियर कैमरा सेटअप और 80W चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी होगी। चिपसेट के अलावा, यह कोर एडिशन मॉडल के काफी करीब लगता है। वैसे तो OnePlus Ace 2V भी डायमेंसिटी 9000 पर चलेगा, लेकिन अभी यह पुष्टि नही हुई है कि 2V और Nord 3 एक-दूसरे के समान होंगे या नहीं (इनमे कुछ ऐसे अंतर हैं जिनकी पुष्टि नहीं की गई है)।
OnePlus Nord CE 3 जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है, Nord 3 भी उसी समय (शायद इवेंट एक ही समय पर हो सकता है) के आसपास लॉन्च होना चाहिए। Ace 2V को 7 मार्च को चीनी बाजार में पेश किया जाएगा।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला