अगर आप लंबे समय एक iPhone को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास Happy New Year 2025 से पहले एक नए iPhone खरीदने का मौका मिल रहा है। इस समय यह फोन Flipkart Sale में बेहद ही सस्ते में मिल रहा है, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस iPhone की बात हो रही है, असल में यहाँ iPhone 15 की बात हो रही है, इस फोन को आप इस समय 60,000 रुपये में खरीद सकते हैं, ऐसा भी कह सकते है कि यह आपको इससे भी कम में मिल जाने वाला है। आइए जानते है कहाँ।
iPhone 15 का साल प्राइस देखा जाए तो यह 79,900 रुपये के आसपास है। हालांकि, iPhone 16 Series के लॉन्च के बाद इस फोन के प्राइस को ड्रॉप कर दिया गया था, इसके बाद यह फोन आपको 69,900 रुपये में मिलने लगा था। इस समय आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Flipkart पर Flipkart Big Savings Day Sale चल रही है।
इस सेल में आपको iPhone 15 बेहद सस्ता मिल रहा है, सेल में iPhone 15 को केवल 58,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि फोन पर आपको 15% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि फोन पर कुल डिस्काउंट 11,901 रुपये के आसपास है। आप इस फोन को इतना सस्ता खरीद सकते हैं।
असल में आप इस डील को और भी ज्यादा बेहतरीन बना सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको बैंक ऑफर की जरूरत होने वाली है। फोन पर आपको Flipkart Axis Bank Credit Card की ओर से 2950 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके बाद फोन की कीमत घटकर केवल और केवल 56,049 रुपये मात्र रह जाती है। इसके अलावा आप एक्सचेंज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको iPhone 15 पर लगभग लगभग 43,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। हालांकि, यह ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।
iPhone 15 के स्पेक्स और फीचर की बात करें तो आपको इस फोन की सबसे खास बात बताते हैं, असल में यह Apple का पहला iPhone है जिसे USB Type C पोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में आपको A16 Bionic चिप मिलती है। इसके अलावा आप इसे iOS 18 पर भी अपग्रेड कर सकते हैं।
कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि iPhone 15 में एक 48MP का प्राइमेरी कैमरा मौजूद है, फोन में एक 12MP का अन्य लेंस भी है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 3349mAh की बैटरी भी आपको दी गई है। इन फीचर के साथ आने वाले iPhone 15 को अगर अप इस समय खरीदते हैं तो आप लकी होने वाले हैं।