8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस ये 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन पर आज मिल रहे हैं खास ऑफर्स

Updated on 29-Nov-2017
HIGHLIGHTS

OnePlus 5T को HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर Rs. 1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही 18 महीनों के लिए आईडिया का 1008 GB डाटा मिल रहा है.

हाल ही में OnePlus ने अपना OnePlus 5T स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन ने OnePlus 5 की जगह ली है. OnePlus 5T अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है और इस डिवाइस के साथ कुछ स्पेशल ऑफर्स भी मिल रहे हैं. 

OnePlus 5T को HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर Rs. 1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही 18 महीनों के लिए आईडिया का 1008 GB डाटा मिल रहा है. इसके अलावा एक साल के लिए कॉम्प्लीमेंट्री Zomato गोल्ड मेम्बरशिप मिल रही है. इन स्पेशल ऑफर्स में नियम और शर्तें लागू हैं. 

यह स्मार्टफोन भी OnePlus 5 की तरह 2 वेरियंट में मौजूद है. पहला वेरियंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है,जिसकी कीमत 32,999 रुपये है. दूसरा वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है.

इस स्मार्टफोन में 18:9 फुल ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है, जो इसे आकर्षक लुक देती है. OnePlus 5T 16MP+20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, और दोनों में f/1.7 अपर्चर लेंस और 27.22mm फोकल लेंथ है. कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन पोर्ट्रेट और लो लाइट में अच्छी तस्वीरें खींचता है. इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी है, जो शानदार तस्वीरें कैप्चर करने में सक्षम है. OnePlus 5T में 3300mA की बैटरी और 3.5 mm ऑडियो जैक है. 

ये स्मार्टफोन 6.01 इंच FHD+ ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ आता है और इसमें रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद है.

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :