हरियाणा सरकार भीम एप्लिकेशन के माध्यम से बिलों का भुगतान करने पर दे रहा है छूट
हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत अगर हरियाणा के निवासी बिजली और पानी के बिलों का भुगतान भीम ऐप के जरिये करते हैं तो उनको 5% की छूट मिलेगी.
हरियाणा में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार भीम एप्लिकेशन के माध्यम से बिलों का भुगतान करने पर छूट दे रही है. अपनी इस योजना के तहत अगर हरियाणा के निवासी बिजली और पानी के बिलों का भुगतान भीम ऐप के जरिये करते हैं तो उनको 5% की छूट मिलेगी. इसके तहत अधिकतम Rs 50 की छूट प्राप्त की जा सकती है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
राज्य सरकार ने यह फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान किया है. हरियाणा के वित्त मंत्री अभिमन्यु ने यह जानकारी दी है. इस योजना 1 अप्रैल से लागू होगी.
वैसे बता दें कि, इस ऐप को नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने बनाया है. फ़िलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोंस के लिए ही उपलब्ध है. हालाँकि बहुत जल्द इस ऐप को iOS प्लेटफार्म पर भी पेश किया जायेगा. भीम ऐप पहले पेश किए गए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) का नया और ज्यादा आसान वर्जन है. इसके जरिये सरकार डिजिटल लेन-देन को आसान बनाना चाहती है. भारत इंटरफेस फॉर मनी ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को इसमें भाषा का विकल्प मिलेगा. यूजर को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से एक का चुनाव करना पड़ेगा. अब यूजर को इस ऐप को एक्सेस करने के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने होगा. UPI से फोन सत्यापित करने के लिए ऐप आपसे एक्सेस की अनुमति चाहेगा.
इसे भी देखें: अब बिना इंटरनेट के भी आप व्हाट्सऐप पर भेज पाएंगे मेसिज
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J5 मिल रहा है सिर्फ Rs. 10,990 में