वेलकम ऑफर में आपको 4GB की लिमिट के साथ मिल रहा था जबकि आपको इस नए ऑफर में 1GB ही डाटा मिल रहा है.
एक बार रिलायंस जियो के नए Happy New Year Offer को लेकर टेलीकॉम जगत में उठापटक मची, और कहा गया है कि ये ऑफर नियमों के खिलाफ है. इसपर रिलायंस जियो जवाब देते हुए ट्राई से कहा है कि ये ऑफर किसी भी तरह से किसी नियम का उल्लंघन नहीं करता है.
ट्राई को सफाई देते हुए रिलायंस जियो ने बताया है कि किस तरह से उसका Welcome Ofeer और Happy New Year Offer अलग अलग हैं. यह भी कहा गया है कि प्रमोशनल ऑफर कैसे रिलायंस जियो की घोषणा के समय आये ऑफर से अलग है. इसमें काफी कुछ अलग है.
जैसे कि एक बदलाव यहाँ यह भी दिख रहा है कि वेलकम ऑफर में आपको 4GB की लिमिट के साथ मिल रहा था जबकि आपको इस नए ऑफर में 1GB ही डाटा मिल रहा है.