रिलायंस जियो ने ट्राई से कहा, ‘Happy New Year’ ‘Welcome Offer’ से अलग है

रिलायंस जियो ने ट्राई से कहा, ‘Happy New Year’ ‘Welcome Offer’ से अलग है
HIGHLIGHTS

वेलकम ऑफर में आपको 4GB की लिमिट के साथ मिल रहा था जबकि आपको इस नए ऑफर में 1GB ही डाटा मिल रहा है.

एक बार रिलायंस जियो के नए Happy New Year Offer को लेकर टेलीकॉम जगत में उठापटक मची, और कहा गया है कि ये ऑफर नियमों के खिलाफ है. इसपर रिलायंस जियो जवाब देते हुए ट्राई से कहा है कि ये ऑफर किसी भी तरह से किसी नियम का उल्लंघन नहीं करता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

ट्राई को सफाई देते हुए रिलायंस जियो ने बताया है कि किस तरह से उसका Welcome Ofeer और Happy New Year Offer अलग अलग हैं. यह भी कहा गया है कि प्रमोशनल ऑफर कैसे रिलायंस जियो की घोषणा के समय आये ऑफर से अलग है. इसमें काफी कुछ अलग है.

जैसे कि एक बदलाव यहाँ यह भी दिख रहा है कि वेलकम ऑफर में आपको 4GB की लिमिट के साथ मिल रहा था जबकि आपको इस नए ऑफर में 1GB ही डाटा मिल रहा है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo