digit zero1 awards

Xiaomi Redmi 3S आज हो सकता है आपका, 4100mAh बैटरी और 4G VoLTE से लैस

Xiaomi Redmi 3S आज हो सकता है आपका, 4100mAh बैटरी और 4G VoLTE से लैस
HIGHLIGHTS

आज Xiaomi Redmi 3S और Xiaomi Redmi 3S Prime सेल के लिए उपलब्ध होंगे. दोनों को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से आज दोपहर 12 बजे से ख़रीदा जा सकता है.

कम कीमत में हर कोई ज्यादा से ज्यादा बढ़िया चीज़ खरीदना चाहता है. अगर आप भी ऐसी सोच रखते हैं तो आज हम यहाँ आपको एक ऐसे स्मार्टफ़ोन के बारे में बता रहे हैं जो Rs. 7,000 की कीमत में आता है, लेकिन उसके फीचर्स बहुत ही दमदार हैं. हम यहाँ आपको शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) स्मार्टफ़ोन के बारे में बता रहे हैं. हमने हमारे रिव्यु में इसे इस कीमत में आने वाला सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन पाया है. वैसे बता दें कि, आज Xiaomi Redmi 3S और Xiaomi Redmi 3S Prime सेल के लिए उपलब्ध होंगे. दोनों को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से आज दोपहर 12 बजे से ख़रीदा जा सकता है.

जहाँ एक तरफ शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) की कीमत सिर्फ Rs. 6,999 है, वहीँ सपेक्स के मामले में शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) स्मार्टफ़ोन कम कीमत में भी आपके रोजाना के काम बहुत ही आसानी के साथ कर देता है. शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) Rs.7,000 की कीमत में सबसे बढ़िया बैटरी के साथ आता है. Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) में 4100mAh की बैटरी दी गई है. हालाँकि इसके ज्यादा पॉवरफुल वेरियंट शाओमी रेड्मी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime) में भी कंपनी ने 4100mAh की बैटरी ही दी है. वैसे रैम और स्टोरेज के मामले में दोनों फोंस अलग हैं. जहाँ एक तरफ शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) में 2GB की रैम के साथ 16GB की स्टोरेज दी गई है, वहीँ शाओमी रेड्मी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime) में 3GB की रैम के साथ 32GB की स्टोरेज मौजूद है. वैसे दोनों ही फोंस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

अब चलिए शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) और शाओमी रेड्मी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime) में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालते हैं, दोनों ही फोंस में एक जैसा कैमरा सेटअप दिया गया है. शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) और शाओमी रेड्मी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. दोनों के रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश दी गई है, वहीँ दोनों के फ्रंट कैमरे के साथ LED फ़्लैश नहीं मिलती है. दोनों ही मेटल बॉडी डिजाईन के साथ आते हैं और साथ ही इसमें आईआर ब्लास्टर भी मिलता है. Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

क्योंकि आज कल 4G VoLTE की मांग काफी ज्यादा हो गई है, तो ऐसे में ये दोनों ही 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस में से एक माने जा सकते हैं. दोनों में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. हालाँकि यह एक हाइब्रिड सिम स्लॉट है. तो अगर आप Rs. 7,000 या Rs. 9,000 की कीमत में सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) और शाओमी रेड्मी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime) सबसे बढ़िया ऑप्शन है. दोनों में आपको बढ़िया बैटरी, 4G VoLTE सपोर्ट, मेटल बॉडी और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है.

Xiaomi Redmi 3S (Silver, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo