OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 19,999 रूपए में लिस्टेड है।
OnePlus Nord CE 3 Lite कुछ ऐसे स्पेक्स और फीचर्स ऑफर करता है जो आपकी जरूरतों और बजट दोनों में फिट बैठें।
इस स्मार्टफोन का 108MP कैमरा लाजवाब पिक्चर्स क्लिक करने के लिए आपके बेहद काम आने वाला है।
OnePlus Nord CE 3 Lite पर फ्लिपकार्ट एक तगड़ी डिस्काउंट डील लेकर आया है। यह एक 5G स्मार्टफोन जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में पेश किया गया था और ग्राहकों द्वारा इसे काफी पसंद किया गया। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 20000 रुपए से कम है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे शानदार ऑफर्स के साथ यह आपको बेहद ही सस्ता मिल सकता है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: Price, Bank Offers
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 19,999 रूपए में लिस्टेड है। हालांकि, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10% की छूट दी जा रही है। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक भी मिल रहा है। वहीं अगर आप पूरी पेमेंट एक बार में न करके Nord CE 3 Lite को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो यहाँ आप 704 रुपए/ प्रतिमाह से EMI ऑप्शंस भी चुन सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite कुछ ऐसे स्पेक्स और फीचर्स ऑफर करता है जो आपकी जरूरतों और बजट दोनों में फिट बैठें। आपके लिए यह फोन खरीदना फायदे का सौदा होगा या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले इसके स्पेक्स को जानना जरूरी है। तो चलिए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की सभी मेन डिटेल्स को देखते हैं।
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए कैमरा पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं तो इस फोन का 108MP कैमरा लाजवाब पिक्चर्स क्लिक करने के लिए आपके बेहद काम आने वाला है जो 20 हजार रुपए के सेगमेंट में एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके अलावा Nord CE 3 Lite का 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फोन को काफी रफ्तार से चार्ज करता है। साथ ही 128GB स्टोरेज के साथ आप फोन में हैवी फाइल्स, पिक्चर्स और काफी कुछ बिना किसी परेशानी के स्टोर कर सकते हैं।
अब आप इन स्पेक्स के आधार पर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है या नहीं। अगर आपको 128GB स्टोरेज अपने लिए कम लगती है तो बता दें कि आप इसके 256GB वेरिएंट को भी चुन सकते हैं जो फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपए में लिस्टेड है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।