मोटोरोला के पॉवरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro को फ्लिपकार्ट पर एक बड़ा डिस्काउंट मिला है, जिसके बाद इसके वनीला वेरिएंट की कीमत घटकर 28000 रुपए से भी कम हो गई है। स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन अप्रैल के महीने में लॉन्च हुआ था और यह अपने प्राइस सेगमेंट में OnePlus Nord CE 4, Poco F6 और Realme GT6 को टक्कर देता है।
मोटोरोला का यह फोन भारत में 8GB/256GB वेरिएंट के लिए 36,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जबकि इसके टॉप-एंड 12GB/256GB वेरिएंट को 41,999 रुपए में पेश किया गया था। हालांकि, Edge 50 Pro का 8GB RAM वेरिएंट अभी फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपए में लिस्टेड है।
2000 रुपए के बैंक डिस्काउंट के साथ इस स्मार्टफोन को 27,999 रुपए की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस फोन पर 28000 रुपए तक के एक्सचेंज डिस्काउंट को भी शामिल कर दिया है।
Moto Edge 50 Pro एक 6.7-इंच 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह फोन IP68 सर्टिफिकेशन भी ऑफर करता है।
ऑप्टिक्स के मामले में यह फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 10MP का टेलीफ़ोटो शूटर मिलता है। साथ ही इसमें सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रन्ट पर एक 50MP सेंसर भी दिया है।
इसके अलावा परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह फोन 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।
आखिर में फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 4500mAh की बैटरी लगाई गई है जो अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर 68W और 125W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इस फोन में 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।