एप्पल ने iPhone 14 को iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ पिछले साल सितंबर में पेश किया था। iPhone 14 अपनी पिछली जनरेशन iPhone 13 से काफी मिलता-जुलता है जो इस समय एप्पल की वेबसाइट पर ₹69,990 में उपलब्ध है। दूसरी ओर, iPhone 14 को फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद ₹36,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए नीचे स्टेप्स बताए गए हैं।
इसे भी देखें: 30 हजार के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है iPhone का यह मॉडल, बैंक ऑफर के साथ मिलेगा और भी सस्ता
फ्लिपकार्ट ने iPhone 14 पर ₹8901 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दिया है जिसके बाद यह ₹70,999 में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ₹4000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पेश कर रहा है और साथ ही यहाँ ₹30,000 का तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। सभी ऑफर्स का इस्तेमाल करने के बाद iPhone 14 आपको फ्लिपकार्ट पर केवल ₹36,999 में मिल सकता है।
एक्सचेंज ऑफर पर उपलब्ध डिस्काउंट मॉडल्स पर निर्भर करता है और इसलिए अगर आप एक एंट्री-लेवल फोन बदलते हैं तो डिस्काउंट की रकम थोड़ी कम होगी। इसके अतिरिक्त, एक्सचेंज ऑफर में ट्रेड किया जा रहा फोन अच्छी वर्किंग कंडीशन में भी होगा चाहिए।
इसे भी देखें: लॉन्च से पहले नए रेंडर्स में सामने आया Google Pixel 7a का डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस
iPhone 14 एक 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल HDR10 और डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करता है।
फोन में एक ड्यूअल कैमरा सेटअप है जिसमें 12-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12-मेगापिक्सल का 120-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट पर 12-मेगापिक्सल का
कैमरा मिलता है।
फोन में ए15 बायोनिक चिपसेट है और यह iOS 16 पर चलता है लेकिन iOS 16.2 पर अपग्रेड किया जा सकता है।
iPhone 14 में 3,279mAh की बैटरी है और एप्पल का दावा है कि यह 30 मिनट में 50% चार्ज हो सकती है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy S23 FE के बारे में अब तक मिली जानकारी, क्या इस साल होगा लॉन्च?