केवल 38,000 रुपये में खरीदें iPhone 14 का लेटेस्ट कलर वेरिएंट, इस जगह चल रही धमाका डील
येलो आईफोन 14 फ्लिपकार्ट पर Rs 7,901 के प्राइस कट के साथ उपलब्ध है
HDFC बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर Rs 4,000 का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा
ई-कॉमर्स वेबसाइट आपके मौजूदा डिवाइस के लिए Rs 30,000 की एक्सचेंज वेल्यू भी दे रही है
एप्पल के लेटेस्ट येलो आईफोन 14 को भारत में लॉन्च होने के बाद एक महीने से भी कम में फ्लिपकार्ट पर Rs 7,901 का प्राइस कट मिला है। आईफोन 14 येलो वेरिएंट का 128GB मॉडल जो आमतौर पर Rs 79,900 में बिकता है, इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिडनाइट और पर्पल समेत अन्य कलर ऑप्शंस की तरह Rs 71,999 में उपलब्ध है। प्रॉडक्ट (रेड) मॉडल की बात करें तो यह और भी कम कीमत यानि Rs 70,999 में बेचा जा रहा है।
इसे भी देखें: क्रिप्टोकरेंसी फिशिंग हमलों में 1 वर्ष में 40 फीसदी की वृद्धि हुई: रिपोर्ट
इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट HDFC बैंक कार्ड्स (क्रेडिट नॉन-EMI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI लेनदेन) से खरीदारी करने पर Rs 4,000 का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रहा है। दोनों ऑफर्स को साथ रखने पर यह सीधा Rs 11,901 का डिस्काउंट बनता है और आईफोन 14 येलो की कीमत और भी घटकर Rs 67,999 हो जाती है।
इसके अलावा, ई-कॉमर्स वेबसाइट आपके मौजूदा डिवाइस के लिए Rs 30,000 की एक्सचेंज वेल्यू भी दे रही है जिसमें कुछ चुनिंदा डिवाइसेज़ पर Rs 3,000 का अतिरिक्त बोनस भी शामिल है। iPhone 11 Rs 18,450 तक जा सकता है, जबकि iPhone 12 और iPhone 13 क्रमश: Rs 23,000 और Rs 27,000 तक जा सकते हैं।
इसे भी देखें: 10 मई को लॉन्च हो सकता है Google Pixel 7a, अब तक मिली ये जानकारी
iPhone 13 Pro Max के लिए Rs 30,000 एक्सचेंज वेल्यू रखी गई है। यहाँ तक कि iPhone 12 Pro Max की कीमत फ्लिपकार्ट के लिए केवल Rs 28,000 है। एंड्रॉइड साइड की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 4 के एक्सचेंज पर आपको Rs 22,800 की छूट मिल सकती है। अगर आप पूरी एक्सचेंज वेल्यू प्राप्त कर लेते हैं तो आईफोन 14 येलो केवल Rs 38,000 में आपका हो सकता है।
हम आपको आईफोन 14 के लिए किसी भी हाल ही के टॉप-शेल्फ फोन को ट्रेड करने का सुझाव नहीं देंगे लेकिन iPhone 11 और 12 यूजर्स इसके बारे में सोच सकते हैं। आप iPhone 13 को भी देख सकते हैं जो कि वर्चुअली iPhone 14 के समान है लेकिन इससे अधिक किफायती है।
यह देखना काफी आम बात है कि नए एप्पल प्रॉडक्ट्स के लिए लॉन्च हुए नए कलर ऑप्शंस को उनके लाइफसाइकल में काफी जल्दी डिस्काउंट मिल जाता है। इसलिए आईफोन 14 येलो पर कीमत की कटौती संभावित खरीदारों के लिए एक वेलकम न्यूज़ है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile