Apple iPhone 12 Mini को खरीदें केवल 33,900 रुपये में, हाथ से जाने न दें ये गजब का ऑफर

Updated on 22-Feb-2023
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट पर पाएं iPhone 12 मिनी पर 25% इंस्टेंट डिस्काउंट

iPhone 12 Mini को एक्सचेंज करने पर मिलेगा सस्ता ऑफर

Flipkart Axis बैंक कार्ड का उपयोग करके पाएं 5% कैशबैक

Flipkart Apple iPhone 12 Mini पर कुछ शानदार डील दे रहा है। डिवाइस को 2020 में iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था। IPhone 12 मिनी अपनी तरह का पहला था और Apple का पहला फोन था जो कॉम्पेक्ट और सस्ता फोन था लेकिन इसके स्पेक्स iPhone 12 के समान हैं। इसे 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट iPhone 12 Mini पर 25% इंस्टेंट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर के साथ शानदार डील पेश कर रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

यह भी पढ़ें: 80000 रुपये वाला सैमसंग फोन मिल रहा 48050 रुपये के डिस्काउंट के साथ, नई कीमत घुमा देगी आपका दिमाग

iPhone 12 Mini पर Flipkart की डील

फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 मिनी (256GB) की असली कीमत 74,900 रुपये है जो कम हो चुकी है क्योंकि फोन तीन साल पहले लॉन्च किया गया था। अब, Flipkart फोन पर 18,901 रुपये की 25% तत्काल छूट दे रहा है, जो कीमत को घटाकर 55,999 रुपये कर देता है। यहां से खरीदें 

यह Flipkart पर बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध है। यूजर्स Flipkart Axis बैंक कार्ड का उपयोग करके 5% कैशबैक ऑफर का उपयोग करके  2,099 रुपये की बचत कर सकते हैं।

साथ ही, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके iPhone 12 मिनी पर और भी अधिक बचत कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए और यह डिस्काउंट आपके फोन के मॉडल पर निर्भर करता है। 

अगर आप यह ऑफर पा लेते हैं तो iPhone 12 Mini आपको केवल 33,900 रुपये में मिल जाएगा। 

Apple iPhone 12 Mini के स्पेक्स और फीचर

Apple iPhone 12 और iPhone 12 mini दिखने में लगभग एक जैसे हैं। iPhone 12 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि iPhone 12 Mini को 5.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों फोंस में OLED डिस्प्ले दी गई है जो बढ़िया व्यूविंग अनुभव देती है। सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले इसे और भी खास बनाती है। डिवाइस 5G क्षमताओं के साथ Apple A14 Bionic चिपसेट द्वारा संचालित है। MagSafe वायरलेस चार्जिंग क्षमता इन फोंस को और भी खास बनाती है।

यह भी पढ़ें: POCO M4 Pro 5G पर मिल रही 6000 की सीधी छूट, खरीदने वालों की टूट पड़ी भीड़

डिवाइस में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है। डिवाइस के बैक पर 12MP के दो कैमरा दिए गए हैं। फोन के फ्रंट पर 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :