Moto G32 स्मार्टफोन इस समय Flipkart पर बेहद ही सस्ता मिल रहा है। फोन को Flipkart पर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन को जुलाई में लॉन्च किया गया थ, उस समय फोन की कीमत 12999 रुपये थी। गौरतलब हो कि, फोन को मात्र एक ही रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में खरीदा जा सकता है।
वैसे तो Moto G32 स्मार्टफोन की कीमत 12999 रुपये है, लेकिन Flipkart पर फोन 4000 रुपये के धांसू डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। अब ऐसे में अगर आप एक स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप बिना देर किए इस स्मार्टफोनब को Flipkart पर जाकर खरीद सकते हैं। Moto G32 स्मार्टफोन इस समाए Flipkart पर सबसे कम कीमत में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale की ऑफिशियल डेट का खुलासा, इस दिन होगी Discount की बारिश! Tech News
जैसे कि आपको हमने ऊपर भी बताया है, Motorola के इस फोन को इंडिया के बाजार में 12999 रुपये की कियांत में लॉन्च किया गया था। हालांकि Flipkart पर फोन इस समय 9999 रुपये में मिल रहा था। अब स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर आपको 10% का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है।
इन सभी ऑफर के बाद फोन को आप Flipkart पर अभी तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन Flipkart पर इस समय 8999 रुपये में मिल रहा है।
अगर स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में एक 6.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है। यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन को एंड्रॉयड 12 पर पेश किया गया है, हालांकि इसे Android 13 पर अपग्रेड किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: 22 हजार mAh की बैटरी के साथ आता है ये तोडू फोन, मजबूती ऐसी जो हथोड़े से भी न टूटे | Tech News
Moto G32 स्मार्टफोन में कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिल रही है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह बैटरी 30W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है।
कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में ग्राहकों को एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है।