गूगल जल्द ही बाज़ार में दो नए स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. इन दोनों डिवाइसेस का नाम पिक्सल और पिक्सल XL हो सकता है. एंड्राइड पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस डिवाइस को फ़िलहाल सैलफिश के नाम से जाना जाता है लेकिन इसका नाम होगा पिक्सल XL. यह नई जानकारी पहले सामने आये एक लीक से काफी मिलती है, जिसमें कहा गया था कि, गूगल अपने नए फोंस को नेक्सस के नाम से नहीं पेश करेगा. अगर गूगल अपनी नई डिवाइस का नाम पिक्सल रखता है तो ये माना जा सकता है कि वह एक नई सीरीज को पेश करने के बारे में सोच रहा है.
एंड्राइड पुलिस की एक दूसरी रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि गूगल 4 अक्टूबर को अपने दो नए स्मार्टफ़ोन पेश करेगा. इसके साथ ही गूगल नया क्रोमकास्ट और डेड्रीम VR हेडसेट भी पेश करेगा. यह नया क्रोमकास्ट 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा और इसे क्रोमकास्ट प्लस या क्रोमकास्ट अल्ट्रा के नाम से जाना जाएगा. नए VR हेडसेट को डेड्रीम व्यू का नाम दिया जा सकता है.