गूगल (Google) ने अपने GDC 2017 इवेंट में गूगल प्ले में कुछ सुधार करने घोषणा की है. इसके तहत गूगल प्ले स्टोर (play store) में 'प्लेएबल्स'नाम से एक फीचर एड किया जाएगा. इस फीचर के जरिए गूगल प्ले स्टोर में पेड गेम्स को खरीदने से पहले ही खेल सकेंगे. इसके लिए गूगल अपने एल्गॉरथिम में भी कुछ चेंज करेगा. इस फीचर से गेम खेलने के लिए आपको डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होगी. आप गेम का टीजर बिना डाउनलोड किए ही खेल सकेंगे.
गूगल का यह नया फीचर गेम डेवलपर्स और यूजर दोनो के यूजफुल होगा. अब आप पेमेंट से पहले गेम खेल कर देख सकेंगे और पसंद आने पर ही उसे खरीदेंगे. आने वाले कुछ महीनों में यह प्लेएबल फीचर अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.
गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में गूगल की ओर से इस अपडेट के बारे में बताया गया. अपडेट के बाद गूगल प्ले पर डेवलपर्स अपने ऐप्स की सेल, फ्री ऑफर्स का ऐड भी दे सकेंगें. इसके अलावा गूगल प्ले में एक नया एडीटोरियल पेज भी ऐड किया जाएगा.