गूगल के फैमिली लिंक के जरिए अब पैरेंट्स रख सकेंगे अपने बच्चों के स्मार्टफोन पर नजर

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

अभी गूगल इस ऐप की टेस्टिंग कर रहा है.

गूगल अब पैरेंट्स के लिए नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. इस ऐप को फैमिली लिंक नाम दिया गया है. इस ऐप के जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों के स्मार्टफोन यूज पर नजर रख सकेंगे. इस ऐप के जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों के स्मार्टफोन न सिर्फ नजर रक सकेंगे बल्कि उसे मैनेज भी कर सकेंगे.

इसके लिए पैरेंट्स को अपने बच्चे के लिए गूगल अकाउंट बना सकते है और उनके लिए ग्राउंड रूल भी सेट कर सकते हैं. इससे पैरेंट्स बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स भी मैनेज कर सकेंगे. इस ऐप के जरिए पैरेंट्स यह भी देख सकते हैं कि बच्चे किस वक्त स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं.

Lapguard IT12K Power Bank 12000 mAh Make In India, अमेज़न पर 599 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: Xiaomi Redmi 3S आज हो सकता है आपका, 4100mAh बैटरी और 4G VoLTE से लैस

PowerXcel USB Data and Charging Cable for Android, अमेज़न पर 249 रूपये में खरीदें

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पैरेंट्स को बच्चों को एंड्रॉयड नूगा पर चलने वाला स्मार्टफोन लाकर देना होगा. इसके बाद फैमिली लिंक ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर बच्चे के लिए एक अकाउंट क्रिएट करना होगा. इतना करने बाद पैरेंट्स अपने बच्चे के स्मार्टफोन पर किसी भी ऐप को अप्रूव और ब्लॉक कर सकेंगे. 

इस ऐप के जरिए पैरेंट्स को अपने बच्चे की एक्टिविटी रिपोर्ट भी मिल सकेगी कि बच्चों ने किस ऐप पर कितना समय बिताया है. इस ऐप के जरिए पैरेंट्स बच्चों के लिए बेडटाइम भी डिसाइड कर सकते हैं और उस टाइम डिवाइस को रिमोटली लॉक कर सकते हैं.  Mi 20000mAh Power Bank (White), अमेज़न पर 2,199 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: Xiaomi Redmi 3S आज हो सकता है आपका, 4100mAh बैटरी और 4G VoLTE से लैस

 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :