सितम्बर महीने में रद्दी हो जायेंगे ये एंड्राइड स्मार्टफोन, आपका फोन तो लिस्ट में नहीं
सितंबर कुछ एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए खराब महीना रहने वाला है, क्योंकि इस महीने के अंत तक कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे
कई ऐप्स (Google Apps) इन फोन को सपोर्ट करना बंद कर देंगे, यानी फोन बेकार बॉक्स में बदल जाएगा और यह दिन बहुत करीब है, जब ऐसा होने वाला है
Google ने कहा कि नए नियम 27 सितंबर से प्रभावी होंगे
सितंबर कुछ एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए खराब महीना रहने वाला है, क्योंकि इस महीने के अंत तक कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे। कई ऐप्स (Google Apps) इन फोन को सपोर्ट करना बंद कर देंगे, यानी फोन बेकार बॉक्स में बदल जाएगा और यह दिन बहुत करीब है, जब ऐसा होने वाला है। ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के पास अपने फोन को अपडेट करने या नया फोन खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपका फ़ोन प्रभावित हुआ है, तो पहले पढ़ें… यह भी पढ़ें: नहीं जा सकते हैं Gym तो ये ऐप फिट रहने में करेंगे पूरी मदद, चलिए जानें बेस्ट ऑप्शंस
गूगल (Google) के ऐप (App) जैसे यूट्यूब (YouTube), ड्राइव (Google Drive) और जीमेल (Gmail) अब पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Old Android Smartphones) को सपोर्ट नहीं करेंगे। गूगल (Google) ने कहा कि नए नियम 27 सितंबर से प्रभावी होंगे। यदि आपके पास एक पुराना Android स्मार्टफोन (Old Android Smartphone) है, तो आप अब अपने फ़ोन पर Google Drive, Google Account, Gmail और YouTube का उपयोग नहीं कर सकते हैं। Google ने 2.3.7 या उससे कम वर्जन वाले Android फ़ोन के लिए अपना समर्थन बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने कहा कि एंड्रॉइड फोन पर Google सेवा का उपयोग करने के लिए, फोन में अब से कम से कम एंड्रॉइड वर्जन 3.0 होना चाहिए। यह भी पढ़ें: Bharti Airtel के सबसे सस्ते 4G डाटा प्लान देखें हैं आपने, अब नया प्लान Rs 119 में किया लॉन्च
नए नियमों के तहत यूजर्स अपने फोन में गूगल ड्राइव (Google Drive), गूगल अकाउंट (Google Account), जीमेल (Gmail) और यूट्यूब (YouTube) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उपयोगकर्ताओं के पास अब अपने फोन पर कम से कम एंड्रॉइड (Android) 3.0 का हनीकॉम्ब संस्करण होना चाहिए, हालांकि Google ने कहा है कि पुराने संस्करण उपयोगकर्ताओं को एक ब्राउज़र के माध्यम से अपने जीमेल खाते तक पहुंचने की अनुमति देंगे। यह भी पढ़ें: IPL 2021 फिर से हो रहा है शुरू, तारीख, स्कोर से लेकर जानें कहां और कैसे देख सकते हैं सभी मैच
एक ईमेल में, Google ने कहा, "अब आप Android 2.3.7 या इससे पहले के संस्करण चलाने वाले Android उपकरणों पर अपने Google खाते में लॉग इन नहीं कर सकते हैं। नए नियम 27 सितंबर से प्रभावी होंगे। इनमें एंड्रॉइड वर्जन 1.0, 1.1, 1.5 कपकेक, 1.6 डोनट्स, 2.0 एक्लेयर, 2.2 फ्रायो और 2.3 जिंजरब्रेड शामिल हैं। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
इस ईमेल में यूजर्स को अलर्ट कर अपने फोन को अपग्रेड करने को कहा गया है। 2 सितंबर के बाद, Android के इस संस्करण वाले सभी उपयोगकर्ताओं को Gmail, YouTube, Google Maps, YouTube, आदि जैसे Google ऐप्स (Google Apps) में लॉग इन करते समय 'USERNAME OR PASSWORD ERROR' दिखाई देगा। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
साथ ही, यदि कोई उपयोगकर्ता उस फ़ोन पर एक नया Google Account बनाता है या नए खाते से लॉग इन करता है या फ़ैक्टरी रीसेट करता है, तो यह त्रुटि संदेश प्रत्येक मामले में दिखाई देगा। साथ ही पुराने वर्जन के यूजर्स गूगल अकाउंट (Google Account) का पासवर्ड बदलने के बाद यह एरर मैसेज भी दिखाएंगे। हालाँकि, यह कहा जा सकता है कि भले ही डिवाइस सेटिंग्स से खाते में साइन इन नहीं किया जा सकता है, लेकिन ब्राउज़र से किसी भी Google खाते में साइन इन करके इसका उपयोग किया जा सकता है। आप वेब ब्राउज़र से चुनी गई कुछ Google सेवाओं का उपयोग जारी रख सकते हैं। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile