गूगल का वॉयस असिस्टेंट जियो फोन पर भी उपलब्ध

Updated on 06-Dec-2017
By
HIGHLIGHTS

4जी और वीओएलईटी क्षमता से लैस जियो फोन को 21 जुलाई को लांच किया गया था और यह 1,500 रुपये जमा कराने पर मुफ्त उपलब्ध है।

देश के फीचर फोन यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए गूगल ने गुरुवार को अपने वॉयस असिस्टेंट को रिलायंस जियो फोन पर उपलब्ध कराने की घोषणा की। कंपनी ने यहां एक समारोह में कहा कि जियो फोन के लिए गूगल असिस्टेंट अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। 

यह पहली बार है कि वॉयस असिस्टेंट किसी फीचर फोन में उपलब्ध होगा। 

4जी और वीओएलईटी क्षमता से लैस जियो फोन को 21 जुलाई को लांच किया गया था और यह 1,500 रुपये जमा कराने पर मुफ्त उपलब्ध है। 

कंपनी ने जियो फोन को 50,000 ग्राहकों तक मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। इसमें दो मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है। जियो फोन में सिंगल नैनो-सिम स्लॉट है तथा एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। 

उद्योग सूत्रों के मुताबिक, जियो पर हर महीने 100 जीबी से भी ज्यादा डेटा का आदान-प्रदान होता है।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By