गूगल 29 सितंबर को एक इवेंट करने जा रही है, कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनविटेशन्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं. इस इवेंट के दौरान गूगल नेक्सस एलजी 5X और हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकती है.
सर्च इंजन गूगल 29 सितम्बर को सैन फ्रांसिस्को में एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. ख़बरों के अनुसार इस इवेंट के दौरान गूगल अपने दो नए स्मार्टफोंस पेश कर सकता हैं. यह स्मार्टफोंस नेक्सस एलजी 5X और हुवावे नेक्सस 6P हो सकते हैं.
ख़बरों के अनुसार, एलजी नेक्सस 5X (16GB) की कीमत 399 डॉलर (Rs. 26500) हो सकती है. यह कीमत 16GB मॉडल की होगी. वहीँ, इसके 32GB की कीमत 449 डॉलर (Rs. 32999) हो सकती है.
लीक्स के अनुसार, एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफोन 5.2-इंच की क्वैड HD डिस्प्ले, कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3GB LPDDR3रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा (सोनी IMX278 सेंसर) और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है. इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 146.9×72.9x8mm होगा. वहीं, ये 9.8mm पतला हो सकता है. खबरों की मानें तो इसमें USB Type-C पोर्ट हो सकता है.
वहीँ अगर बात करें हुवावे नेक्सस 6P कि तो इसमें 5.7-इंच क्वैड HD डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.
यह दोनों डिवाइस एंड्रॉइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6.0 पर चलेंगे. इसके अलावा खबर यह भी है कि, इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ कंपनी गूगल क्रोमसेट का नया वर्जन भी पेश कर सकती है. हालाँकि कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.