गूगल भारत में जुलाई में लॉन्च करेगा नया एंड्राइड वन फ़ोन
गूगल इस महीने 14 जुलाई को भारत में अपना नया एंड्राइड वन मोबाइल फ़ोन लॉन्च कर सकता है. क्या ख़ास होगा इस नए स्मार्टफ़ोन में?
इकोनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल भारत में अपना अगला और नया एंड्राइड वन स्मार्टफ़ोन 14 जुलाई को लॉन्च कर सकता है. यह डिवाइस स्थानीय कंपनी लावा द्वारा बनाया जाएगा, और कंपनी द्वारा इसकी कीमत Rs. 12,000 तक हो सकती है.
हालाँकि भारतीय स्मार्टफ़ोन निर्माताओं को पहले एंड्राइड वन फोंस के निर्माण और उन्हें डिजाईन करने में शामिल नहीं किया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बार के एंड्राइड वन मोबाइल फ़ोन को लावा और मीडियाटेक की साझेदारी में बनाया जाएगा, या ऐसा भी कह सकते हैं कि बनाया गया है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस एंड्राइड वन स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर और 2GB की रैम हो सकती है. इसके साथ साथ रिपोर्ट से यह भी सामने आ रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले हो सकती है. यहाँ जानें डिजिटल इंडिया सप्ताह के बारे में.
यह हम सभी जानते हैं कि भारत में पिछले कुछ समय में एंड्राइड वन फोंस की मांग काफी बढ़ गई है. इसके साथ साथ एक कारण यह भी सामने आ रहा है कि यह रिटेल स्टोर्स से कही खत्म से हो गए हैं, और लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं. इसके साथ साथ इसे दोबारा बनाने के पीछे यही कारण है कि यह लोगों को आसानी से मिल सके, उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
सोर्स: इकोनोमिक टाइम्स