नए एंड्रॉयड वर्जन में कॉपी लेस और नए जेस्चर फीचर मौजूद होंगे.
गूगल अपनी एनुअल I/O डेवलपर कॉन्फ्रेस मई में आयोजित करेगा. इस कॉन्फ्रेंस में गूगल नया एंड्रॉयड वर्जन पेश करेगा. एंड्रॉयड के इस नए वर्जन को एंड्रॉयड O नाम दिया गया है. एप्पल iOS से कॉम्पटिशन के चलते एंड्रॉयड के इस नए वर्जन में गूगल और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस ऐड करेगा.
वेंचरबीट की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड के इस वर्जन में दो नए फीचर शामिल होंगे. इन फीचर्स में कॉपी लेस और नए जेस्चर फीचर शामिल होंगे. गूगल हिरोशी लॉकहैमर के मुताबिक एंड्रॉयड के अगले वर्जन का नाम ओरिया (Orea) हो सकता है. आपको बता दें कि गूगल हिरोशी ने पिछले साल बताया था कि एंड्रॉयड N का नाम न्यूटेला होगा पर बाद में इसे एड्रॉयड नूगा नाम दिया गया था.
मौजूदा समय में एंड्रॉयड नूगा 7.0 लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है. इससे पहले एंड्रॉयड मार्शमेलो वर्जन आया था. आपको बता दें कि गूगल की ओर से नए एंड्रॉयड वर्जन के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
एंड्रॉयड के इस वर्जन में जेस्चर सपोर्ट फीचर भी होगा. इस फीचर के जरिए आप अपनी उंगलियों के जेस्चर से किसी ऐप्लीकेशन को खोल सकते हैं मतलब अगर आपको अपने फोन कॉन्टैक्ट बुक खोलनी है तो आपको अपनी उंगली से C बनाना होगा और फिर आप कॉन्टैक्ट बुक खोल सकेंगे.