गूगल ने पिक्सल और नेक्सस डिवाइसेज़ के लिए जारी किया जनवरी सिक्योरिटी अपडेट

Updated on 03-Jan-2018
HIGHLIGHTS

इस समय दो पैच लेवेल उपलब्ध हैं. 1 जनवरी 2018 में 20 बग फिक्सेज़ शामिल हैं, जबकि 5 जनवरी 2018 लेवल में और 18 फिक्सेज़ शामिल हैं. अगर आप नेक्सस या पिक्सल डिवाइसेज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप को जल्दी ही 46 नए फिक्सेज़ मिलने वाले हैं.

नए महीने की शुरुआत के साथ ही गूगल ने नेक्सस और पिक्सल डिवाइसेज़ के लिए लेटेस्ट एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने पहले ही यूजुअल फैक्ट्री इमेजेज बना दी हैं और पूरी OTA ज़िप फाइल्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और अगर आप इस अपडेट को डाउनलोड करने  लिए बेसब्र हैं तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

इसके अलावा, कुछ घंटे इंतज़ार करना बेहतर हैं या इस अपडेट को ज़्यादा से ज़्यादा ओवर दा एअर जाने में कुछ दिन लग सकते हैं. यह अपडेट  जल्द ही लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा. 

इस समय दो पैच लेवेल उपलब्ध हैं. 1 जनवरी 2018 में 20 बग फिक्सेज़ शामिल हैं, जबकि 5 जनवरी 2018 लेवल में और 18 फिक्सेज़ शामिल हैं. अगर आप नेक्सस या पिक्सल डिवाइसेज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप को जल्दी ही 46 नए फिक्सेज़ मिलने वाले हैं. 

हाल ही में Nokia 2 के लिए भी एंड्राइड 8.1 ओरियो की पुष्टि की गई थी. 

Nokia 2 को अक्टूबर महीने की आखिर में HMD ग्लोबल के लोवेस्ट एंड स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया था. यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.1 नूगा के साथ पिछले महीने कुछ बाज़ारों में उपलब्ध हुआ. 

सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :