Samsung, Nokia, Oneplus के स्मार्टफोंस को मिलेगा एंड्राइड 8.0 ओरियो OTA अपडेट

Updated on 01-Sep-2017
HIGHLIGHTS

हम इस लिस्ट के ज़रिए आपको बता रहे हैं कि एंड्राइड 8.0 ओरियो OTA किन स्मार्टफोंस को मिलेगा.

हाल ही में, गूगल ने स्मार्टफोंस के लिए एंड्राइड 8.0 ओरियो OTA (ओवर दा एयर) वर्जन लॉन्च किया था. यह अपडेट सबसे पहले गूगल पिक्सल फोंस और नेक्सस फोंस को मिलेगा. इस नए एंड्राइड वर्जन में यूज़र्स को अच्छी बैटरी लाइफ, नए इमोजी और फास्ट बूट जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगें. यह अपडेट नोकिया, वनप्लस, आसुस, सैमसंग, एचटीसी, कूलपेड आदि के कुछ फोंस में मिलेंगें. उम्मीद की जा रही है कि यह अपडेट दिसम्बर 2017 तक सभी स्मार्टफोंस को मिल जाएगा. 

अभी तक 12.3% स्मार्टफोंस ऐसे हैं जो एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. बाकी बचे हुए फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो और 5.0 लोलीपॉप पर ही चलते हैं. 

  • Samsung के Galaxy S8+, Galaxy S8, Galaxy S7, Galaxy S7 Edge, Galaxy Note 7 Fan Edition, Galaxy Tab S3 को एंड्राइड ओरियो अपडेट मिलेगा.
  • Nokia के Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 और Nokia 8 एंड्राइड ओरियो अपडेट से लैस होगा.
  • Oneplus के Oneplus 5, Oneplus 3 और Oneplus 3T में भी एंड्राइड ओरियो अपडेट किया जाएगा.
  • Zenphone के Zenphone 4, Zenphone 4 Pro, Zenphone 4 Max, Zenphone 3, Zenphone 3 Deluxe, Zenphone 3 Max, Zenphone 3 Lase हैंडसेट्स को एंड्राइड ओरियो OTA मिलेगा.
  • Coolpad के Coolplay 6 को भी एंड्राइड का यह नया अपडेट मिलेगा.
  • वहीं HTC के HTC U11  को एंड्राइड ओरियो अपडेट मिलेगा.

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स

 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :