Google Pixel XL की कीमत में हुई 36,000 रुपये की कटौती

Google Pixel XL की कीमत में हुई 36,000 रुपये की कटौती
HIGHLIGHTS

फर्स्ट जेनरेशन के Google Pixel XL स्मार्टफोन को 76,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया. यह 4GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह ऑफ़र डिवाइस के 128GB मॉडल पर वैलिड है.

अमेज़न फर्स्ट जेनरेशन के Google Pixel XL पर 36,000 रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इसे अब अमेज़न से 39,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, इस डिवाइस की लॉन्च प्राइस 76,000 रुपये है. यह ऑफ़र डिवाइस के 128GB मॉडल पर वैलिड है और यह क्वाइट ब्लैक और वेरी सिल्वर रंग के संस्करणों पर लागू है.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि फ्लिपकार्ट ने कुछ ऑफ़र के साथ Google Pixel 2 XL को सूचीबद्ध किया है. Google Pixel 2 XL के 64GB और 128GB  संस्करण क्रमशः 67,999 रुपये और 76,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं और खरीदार एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो,  Google Pixel XL 16:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन से लैस है.  यह 4GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसमें EIS के साथ एक 12.3MP एमपी का प्राइमरी कैमरा है और इसमें 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट की उम्मीद है. ये स्मार्टफोन 3450mAh की बैटरी से संचालित किया गया है और ये एक रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है.

Google Pixel 2 XL 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 6 इंच के क्वॉड HD+ P-OLED डिस्प्ले के साथ आता है. हालांकि इसके साथ कई समस्याएं भी हुई हैं. लॉन्च के बाद से, कुछ यूजर्स ने डिस्प्ले पर एक ब्लू शिफ्ट और स्क्रीन बर्न की शिकायत की, जिसे  कंपनी ने एक नया अपडेट लाकर कम कर दिया.

Pixel 2 XL  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी द्वारा संचालित है. ये डिवाइस 4GB रैम के साथ आता है. इसमें f/1.8  अपर्चर, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 12MP का रियर कैमरा है. स्मार्टफोन का कैमरा सॉफ्टवेयर पोर्ट्रेट शॉट्स का के लिए डुअल पिक्सल तकनीक द्वारा कैप्चर किए गए अतिरिक्त डाटा का उपयोग करता है. डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo