Google Pixel को मिलेगा एंड्रॉयड O अपडेट
इससे पहले HMD ग्लोबल ने भी यह घोषणा की थी कि Nokia के नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड O अपडेट मिलेगा.
Google के स्मार्टफोन गूगल पिक्सल को अगस्त में एंड्रॉयड O अपडेट मिलेगा. जानकारी के मुताबिक अगस्त के पहले या दूसरे वीक में गूगल पिक्सल यह अपडेट रिसीव करेगा. एंड्रॉयड पुलिस ने ट्वीट करके यह दावा किया.
हालांकि एंड्रॉयड पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. इससे पहले HMD ग्लोबल ने भी यह घोषणा की थी कि Nokia के नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड O अपडेट मिलेगा.
गूगल पिक्सल के 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत Rs. 57,000 है, वहीँ इसकी 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत Rs. 66,000 है. पिक्सल डिवाइसेस को फोटो और वीडियो सेव करने के लिए अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलती है.
इस डिवाइसेस में गूगल डुओ और गूगल एलो पहले से ही मौजूद होंगे. गूगल पिक्सल एल्युमिनियम बॉडी से लैस है. पिक्सल में 5-इंच की 1080 पिक्सल डिस्प्ले मौजूद है. हालाँकि पिक्सल XL में 5.5-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले दी गई है. इन दोनों फोंस को बहुत ही खास फीचर्स के साथ पेश किया गया था. ये दोनों डिवाइस गूगल की फ्लैगशिप डिवाइस हैं.