गूगल पिक्सल स्मार्टफोंस पूरी तरह से नहीं होंगे वाटरप्रूफ

गूगल पिक्सल स्मार्टफोंस पूरी तरह से नहीं होंगे वाटरप्रूफ
HIGHLIGHTS

इन नए स्मार्टफोंस को IP53 सर्टिफिकेशन मिली है.

गूगल के जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस पिक्सल और पिक्सल Xl पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं होंगे. एंड्राइड पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों स्मार्टफोंस को IP53 सर्टिफिकेशन मिली है. जिसका मतलब है कि इस स्मार्टफ़ोन के कुछ हिस्से ही वाटर प्रूफ हैं. तो हो सकता है कि इन फोंस को बारिश में कुछ नहीं हो, लेकिन इन फोंस को लेकर आप पानी में तैरने के बारे में नहीं सोच सकते हैं. इस खबर से कुछ यूजर्स को निराशा जरुर होगी. एप्पल ने भी अब वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टफोंस बाज़ार में उतार दिए हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

IP53 सर्टिफिकेशन में डिजिट ‘3’ का मतलब है, कि इस फ़ोन पर पानी की गिराया जा सकता है, 60-डिग्री वर्टीकल एंगल के तहत. यह बारिश के समय पानी से अपना बचाव कर सकता है. हालाँकि इस फ़ोन में नीचे की तरफ से फ़ोन में पानी जा सकता है. कम से कम एक डिवाइस को IPX5 सर्टिफाइड होना चाहिए. IPX7 सर्टिफिकेशन का मतलब है कि डिवाइस पूरी तरह से वाटर प्रूफ है. IP53 सर्टिफिकेशन में डिजिट ‘5’ का मतलब है डस्ट रेजिस्टेंस, हालाँकि कुछ थोड़ी बहुत डस्ट फ़ोन में जा सकती है. IP6X का मतलब है कि डिवाइस पूरी तरह से डस्ट रेजिस्टेंस है. बता दें कि एप्पल और सैमसंग के मौजूदा फ्लैगशिप IP67 और IP68 सर्टिफाइड है. जिसका मतलब है कि यह सिर्फ डस्ट प्रूफ ही नहीं, बल्कि पानी में जाने के बाद भी ख़राब नहीं होंगे.

उम्मीद है कि गूगल अपनी नई डिवाइस को 4 अक्टूबर को पेश कर सकती है. कंपनी इस फ़ोन के बारे में कुछ टीज़र भी जारी किए हैं.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo