गूगल पिक्सल, पिक्सल XL स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट
दोनों स्मार्टफोंस 32GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेंगे.
कुछ दिन पहले गूगल ने पिक्सल और पिक्सल XL को भारत में पेश किया था. यह डिवाइसेस 13 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी. अब इन डिवाइसेस को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, साथ ही इनकी कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है. फ़िलहाल इन दोनों स्मार्टफोंस को फ्लिपकार्ट पर कमिंग सून के टैग के साथ लिस्ट किया गया है. ये दोनों स्मार्टफ़ोन 32GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
गूगल पिक्सल के 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत Rs. 57,000 है, वहीँ इसकी 128GB स्टोरेज वर्जन के लिए Rs. 66,000 की कीमत देनी होगी. गूगल पिक्सल XL के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 67,000 है, वहीँ इसके 128GB वर्जन की कीमत Rs. 76,000 होगी.
नई पिक्सल डिवाइसेस को फोटो और वीडियो सेव करने के लिए अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलेगी. इस डिवाइसेस में गूगल डुओ और गूगल एलो पहले से ही मौजूद होंगे. पिक्सल और पिक्सल XL एलुमिनियम बॉडी के साथ आयेंगे. पिक्सल में 5-इंच की 1080 पिक्सल डिस्प्ले के साथ आता है, हालाँकि पिक्सल XL में 5.5-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले दी गई है. इन दोनों फोंस को बहुत ही खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016
फ्लिपकार्ट पर Rs.57000 में Google PIxel खरीदें
फ्लिपकार्ट पर Rs.67000 में Google PIxel XL खरीदें