इससे पहले यह डिवाइस सिर्फ फ्लिपकार्ट और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर ही सेल के लिए उपलब्ध था.
अगर आप गूगल पिक्सल स्मार्टफ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे थे, तो इस खबर को जान कर आपको ख़ुशी होगी. दरअसल अब गूगल पिक्सल स्मार्टफ़ोन स्नैपडील पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. इससे पहले यह डिवाइस सिर्फ फ्लिपकार्ट और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर ही सेल के लिए उपलब्ध था. गूगल पिक्सल दुनिया का अब तक का सबसे ताकतवर एंड्राइड स्मार्टफ़ोन है.
अगर इन स्मार्टफोन सके स्पेक्स पर नज़र डालें तो पिक्सल और पिक्सल XL में एलुमिनियम बॉडी और पीछे की तरफ ग्लास प्लेट (कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4) मौजूद है. पिक्सल में 5-इंच की 1080 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है, वहीँ पिक्सल XL में 5.5-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले मौजूद है. दोनों ही फोंस में हाई-डेफिनिशन AMOLED डिस्प्ले पैनल मौजूद है. यह क्वाड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस है. साथ ही इसमें 4GB की LPDDR4 रैम भी मौजूद है.
पिक्सल में 2770mAh की बैटरी और पिक्सल XL में 3450mAh की बैटरी मौजूद है. दोनों डिवाइसेस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. दोनों स्मार्टफोंस में ही 3.5mm हेडफ़ोन जैक मौजूद है.कैमरा सेटअप के बारे में अगर बात करें तो दोनों में ही 12.3 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.