गूगल पिक्सल अब हुआ स्नैपडील पर उपलब्ध

Updated on 16-Jan-2017
HIGHLIGHTS

इससे पहले यह डिवाइस सिर्फ फ्लिपकार्ट और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर ही सेल के लिए उपलब्ध था.

अगर आप गूगल पिक्सल स्मार्टफ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे थे, तो इस खबर को जान कर आपको ख़ुशी होगी. दरअसल अब गूगल पिक्सल स्मार्टफ़ोन स्नैपडील पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. इससे पहले यह डिवाइस सिर्फ फ्लिपकार्ट और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर ही सेल के लिए उपलब्ध था. गूगल पिक्सल दुनिया का अब तक का सबसे ताकतवर एंड्राइड स्मार्टफ़ोन है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

अगर इन स्मार्टफोन सके स्पेक्स पर नज़र डालें तो पिक्सल और पिक्सल XL में एलुमिनियम बॉडी और पीछे की तरफ ग्लास प्लेट (कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4) मौजूद है. पिक्सल में 5-इंच की 1080 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है, वहीँ पिक्सल XL में 5.5-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले मौजूद है. दोनों ही फोंस में हाई-डेफिनिशन AMOLED डिस्प्ले पैनल मौजूद है. यह क्वाड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस है. साथ ही इसमें 4GB की LPDDR4 रैम भी मौजूद है. 

पिक्सल में 2770mAh की बैटरी और पिक्सल XL में 3450mAh की बैटरी मौजूद है. दोनों डिवाइसेस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. दोनों स्मार्टफोंस में ही 3.5mm हेडफ़ोन जैक मौजूद है.कैमरा सेटअप के बारे में अगर बात करें तो दोनों में ही 12.3 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

इसे भी देखें: आखिरकार एचटीसी ने लॉन्च किया HTC U Play तथा ड्यूल-डिस्प्ले वाला HTC U Ultra

इसे भी देखें: 5.2 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले तथा 3GB रैम से लैस Huawei P8 Lite (2017) हुआ लॉन्च, जानिये क्या है खास

स्नेपडील पर Rs.54,199/- में Google Pixel 32GB खरीदें

Connect On :