Google 10 मई को अपना Google IO 2023 इवेंट आयोजित करेगा जहां कंपनी अपने फोल्डिंग स्मार्टफोन को पेश करेगा जिसे Pixel Fold नाम दिया जाएगा। आधिकारिक घोषणा से पहले स्मार्टफोन से जुड़ी नई जानकारी ऑनलाइन सामने आई है जिससे लॉन्च टाइम और स्पेक्स का पता चला है।
CNBC द्वारा आए इन्टर्नल डॉक्यूमेंट के मुताबिक, Google Pixel Fold को Google IO 2023 के दौरान पेश किया जाएगा लेकिन इसका ऑफिशियल लॉन्च जून में होगा। ऐसा हो सकता है कि गूगल अपने Pixel Fold के लिए अलग से इवेंट आयोजित करे।
Pixel Fold की कीमत $1,700 (लगभग 1.40 लाख रुपये) होगी। Pixel Fold के प्रतिस्पर्धी Samsung Galaxy Z Fold 4 की बात करें तो भारत में इसके बेस वेरिएंट 256GB की कीमत 1,54,999 रुपये है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel Fold को Felix कोडनेम दिया गया है और यह ड्यूरेबल हिंज और वॉटर-रीज़िस्टन्ट बॉडी के साथ आएगा। Galaxy Z Fold 4 से हट कर Pixel phone काफी कॉम्पैक्ट होगा और स्क्वायरिश डिस्प्ले के साथ आएगा। कवर डिस्प्ले 5.8 इंच का व्यू एरिया ऑफर करेगा जबकि मुख्य टैबलेट साइज़ की स्क्रीन 7.6 inch का व्यूविंग एरिया ऑफर करेगी।
Pixel Fold गूगल के Tensor G2 SoC के साथ आ सकता है जो लेटेस्ट Pixel 7 series में भी मिलता है। यही चिपसेट अपकमिंग Pixel 7a में भी मिल सकता है जो 10 मई को लॉन्च होगा।
Pixel Fold में OLED पैनल मिल सकता है लेकिन मुख्य डिस्प्ले एडवांस पॉलीमर मटेरियल मिल सकता है जिससे फ्लेक्सिटीबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी मिलेगी। रियर पैनल को ग्लास फिनिश दिया जाएगा। इसका वज़न 283 हो सकता है जो Galaxy Z Fold 4 की तुलना में 29 ग्राम अधिक होगा।