Google Pixel Fold के नए रेंडर में सामने आई बेहद मोटे बेजल्स वाली मेन डिस्प्ले

Updated on 02-May-2023
HIGHLIGHTS

सैमसंग के फोल्डेबल फोंस को टक्कर देगा Google Pixel Fold

नए रेंडर में लीक हुई Pixel Fold की मोटे बेजल्स वाली इनर डिस्प्ले

Samsung Z Fold 3 से कम होगी Pixel Fold की कीमत

सैमसंग अपने फोल्डेबल फोंस के मामले में अब भी दूसरे ब्रांड्स जैसे Huawei, Vivo, Motorola और Xiaomi आदि से आगे है और बाजार में इसका काफी दबदबा है। हाल ही में पॉप्युलर टेक ब्लॉगर @evleaks ने अपकमिंग Google Pixel Fold के एक रेंडर का खुलासा किया। इस रेंडर से हमें डिवाइस की इनर डिस्प्ले की एक नई डिटेल मिली है। इस स्क्रीन पर काफी मोटे बेजल्स दिए गए हैं जैसे कि 5 साल पहले देखे गए थे। 

फोल्डेबल बाजार में जो लोग चीनी प्रॉडक्ट्स नहीं चाहते उनके पास सैमसंग के अलावा ज्यादा ऑप्शंस नहीं हैं। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि Google Pixel Fold कैसे Samsung पर अपना दबदबा बनाएगा। 

Google Pixel Fold

गूगल अपना पहला फोल्डेबल फोन Pixel Fold 10 मई को एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस, Google I/O में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के फोल्डेबल फोंस से प्रतिस्पर्धा करेगा। इसे 5.8 इंच की आउटर स्क्रीन और 7.6-इनर डिस्प्ले दी जाएगी। यह डिवाइस फोन ट्रेड-इन ऑप्शन के साथ आएगा। 

Pixel Fold गूगल को यह दिखाने का मौका देगा कि पूरी तरह गूगल द्वारा बनाए गए फोल्डेबल का अनुभव कैसा है। अन्य पिक्सल्स में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो सभी एंड्रॉइड फोंस में उपलब्ध नहीं हैं। जैसे गूगल का Titan M सिक्योरिटी चिप और कस्टम मशीन लर्निंग चिप। यह फोन $1,700+ के साथ पिक्सल स्मार्टफोन लाइनअप का सबसे महंगा फोन हो सकता है। हालांकि, कुछ अफवाहों से सुझाव मिला है कि Pixel Fold को $1,400 में सेल किया जा सकता है जो Samsung Z Fold 3 से $400 कम है। 

गूगल का दावा है कि Pixel Fold में “सबसे ड्यूरेबल हिन्ज” होगा। इस फोन का वज़न लगभग 284 ग्राम होगा और यह वॉटर रेसिस्टेंस होगा। जाने-माने लीकर Kuba Wojciechowski द्वारा एक वीडियो शेयर की गई थी जो Pixel Fold का पहला रियल लाइफ लुक हो सकता है।

Via

 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :