Google Pixel Fold की मार्केटिंग इमेजिस लीक: ऐसा होगा नए फोल्डेबल का फाइनल लुक
I/O 2023 में Google Pixel Fold लॉन्च होने की उम्मीद है
यह नया फोल्डेबल फोन Tensor G2 चिप से लैस होने की संभावना है
फोन की बाहरी डिस्प्ले 5.8-इंच और मेन डिस्प्ले 7.6-इंच की हो सकती है
10 मई को गूगल का I/O 2023 इवेंट आयोजित किया जाने वाला है जिसमें कंपनी द्वारा एक खास प्रॉडक्ट Google Pixel Fold लॉन्च करने की उम्मीद है। अब, लॉन्च से पहले एक भरोसेमंद टिप्सटर Evan Blass ने Google Pixel Fold की आधिकारिक मार्केटिंग इमेजिस पोस्ट की हैं जिनमें डिवाइस का और भी करीबी और डिटेल्ड लुक नजर आ रहा है।
ऐसा होगा Google Pixel Fold का फाइनल लुक
इमेजिस के अनुसार Google Pixel Fold दिखने में OPPO Find N स्मार्टफोन से मिलता-जुलता लगता है। स्मार्टफोन में Samsung Galaxy Z Fold सीरीज की तुलना में थोड़ी छोटी लेकिन चौड़ी डिस्प्ले है। बाहरी डिस्प्ले पर पतले बॉर्डर्स हैं और हिन्ज स्लीक दिखता है। इसके रियर कैमरा यूनिट का डिजाइन कुछ Pixel 7 series से मिलता-जुलता है लेकिन साथ ही इसमें एक रियर-फेसिंग माइक्रोफोन यूनिट भी नजर आ रहा है।
स्मार्टफोन के नए रेंडर्स से हमें ये सभी डिटेल्स मिल गई हैं लेकिन इसी इंटरनल फोल्डिंग डिस्प्ले पर कोई व्यूज नहीं हैं। यह स्मार्टफोन की पिछली रियल-वर्ल्ड वीडियो से जुड़ा हुआ है जिसमें यह जानकारी लीक हुई थी कि डिवाइस कैसा दिख सकता है।
Blass द्वारा शेयर की गई Pixel Fold की इमेजिस से हमें इसकी झलक दिखाती हैं कि गूगल के फोल्डेबल फोंस दिखने में कैसे होंगे। डिवाइस Tensor G2 कस्टम चिप से लैस हो सकता है। इसमें 5.8-इंच की बाहरी डिस्प्ले और 7.6-इंच की इंटरनल डिस्प्ले है। डिवाइस का वज़न 280 ग्राम हो सकता है क्योंकि यह एक फोल्डिंग फोन है। फोन में 24 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किए जाने की भी उम्मीद है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile