Google Pixel Fold से मिली कीमत और खास स्पेक्स की जानकारी

Google Pixel Fold से मिली कीमत और खास स्पेक्स की जानकारी
HIGHLIGHTS

Google Pixel Fold हुआ लीक

Pixel Fold का वज़न 283g हो सकता है

Pixel Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा

Google Pixel Fold को Google I/O 2023 के दौरान पेश किए जाने की उम्मीद है। फोन की लीक हुई जानकारी में पिक्सल फोन की लगभग सभी जानकारी सामने आ गई है। Pixel Fold का यह लीक Front Page Tech के Jon Prosser के जरिए सामने आया है। चलिए देखते हैं अपकमिंग फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में:

Google Pixel Fold specs (Expected)

1. Pixel Fold का वज़न 283g हो सकता है और इसे 5.5 इंच हाइट, 3.1 इंच विड्थ और 0.5 इंच की थिकनेस दी जाएगी। Pixel Fold को दो रंगों चॉक और ऑब्सीडियन में पेश किया जाएगा। 

2. Google का यह फोल्डेबल 7.6 इंच की मुख्य OLED डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रेज़ोल्यूशन 2208×1840 पिक्सल होगा और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। कवर स्क्रीन 5.8 इंच हो सकती है और यह OLED डिस्प्ले हो सकती है जिसे FHD+ रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दी जाएगी। इनर स्क्रीन को अल्ट्रा-थिन ग्लास से प्रोटेक्शन दिया जाएगा। 

3. Pixel Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.8MP 5x ऑप्टिकल टेलीफोटो ज़ूम लेंस और 10.8MP 121.1 डिग्री अल्ट्रावाइड स्नैपर का साथ दिया जाएगा।  

इनर कैमरा में 8MP का सेन्सर मिलेगा जबकि आउटर कैमरा में 9.5MP का सेन्सर मिलेगा। 

4. गूगल अपने पहले फोल्डेबल फोन को इन-हाउस टेन्सर Tensor G2 चिपसेट दिया जाएगा। डिवाइस में 12GB LPDDR5 रैम और 256/512GB स्टॉरिज मिलेगा। 

google pixel fold

Google Pixel Fold price (Expected)

लीक से जानकारी मिलती है कि Pixel Fold के 256GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत $1,799 (~₹1,47,535.99) से शुरू होगी जबकि 512GB मॉडल की कीमत $1,919 (~₹1,57,377.19) से शुरू होती है। 

इन्ट्रोडक्टरी ऑफर के हिस्से के तौर पर ग्राहक डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं और फ्री गूगल पिक्सल वॉच पा सकते हैं। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo