आज आ रहा Google का ‘सस्ता’ स्मार्टफोन Pixel 9a, लॉन्च से पहले जान लें संभावित फीचर्स और कीमत

Updated on 19-Mar-2025

Google Pixel 9a Launch: Google का बजट स्मार्टफोन आज यानी 19 मार्च को लॉन्च होने वाला है. हम बात कर रहे हैं Google Pixel 9a की. हालांकि, फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कई जानकारी सामने आ चुकी है. लीक में Pixel 9a के डिजाइन, चिपसेट, कैमरा और स्टोरेज के बारे में जानकारी दी गई है. लॉन्च का समय अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, Google इस तरह के ऐलान देर शाम तक करता है.

Google Pixel 9a: भारत में संभावित कीमत

Pixel 9a की कीमत अमेरिका में 128GB वैरिएंट के लिए $499 (लगभग ₹43,100) और 256GB मॉडल के लिए $599 (लगभग ₹51,800) होने की उम्मीद है. बेस मॉडल की कीमत Pixel 8a जितनी ही है, लेकिन हायर स्टोरेज ऑप्शन में $40 (लगभग ₹3,400) की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

Pixel 9a की कीमत और फीचर्स इसे खास बनाएंगे. लॉन्च से पहले Flipkart पर Pixel 8a और Pixel 8 की कीमत में भारी कटौती हुई है, जिसमें ₹30,000 तक की छूट मिल रही है. अभी Pixel 8a की कीमत ₹40,000 से कम और Pixel 8 की कीमत ₹50,000 से कम है. ये डील्स Flipkart पर उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

Google Pixel 9a: क्या उम्मीद करें?

पिछले लीक्स के आधार पर Pixel 9a काफी आकर्षक लग रहा है. इसमें 6.3-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है.

डिजाइन की बात करें तो यह Pixel 9 और 9 Pro से मिलता-जुलता हो सकता है. इसमें राउंडेड एजेस, बड़ा फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फ्रेम पर एंटीना लाइन्स हो सकती हैं. Pixel 9a में Google का अपना Tensor G4 चिपसेट होने की संभावना है, जो 8GB LPDDR5X RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है. सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप भी शामिल हो सकती है.

कैमरा डिपार्टमेंट में 48-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होने की खबर है. यह फोटोग्राफी लवर्स को पसंद आएगा. बैटरी परफॉर्मेंस में भी सुधार हो सकता है, जिसमें 5,100mAh की बैटरी हो सकती है जो 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

Pixel 9a में IP68 रेटिंग भी होने की उम्मीद है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाएगी. कलर ऑप्शन्स में 128GB मॉडल के लिए Iris, Obsidian, Peony और Porcelain शामिल हो सकते हैं. जबकि 256GB वेरिएंट सिर्फ Iris और Obsidian में सीमित रह सकता है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :