iPhone 16e को मात देने आया Google Pixel 9a, 48MP कैमरे से मिलेगी DSLR क्वालिटी, जानें कीमत

Google Pixel 9a Launched in India: Google ने अपने बजट स्मार्टफोन Pixel 9a को आज लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है. माना जा रहा है कि इसका मुकाबला iPhone 16e के साथ होगा. Google Pixel 9a को कंपनी ने Pixel 9 Series के अफोर्डेबल फोन के तौर पर उतारा है. आइए आपको इस फोन की बाकी डिटेल्स बताते हैं.
Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Google Pixel 9a में 6.3-इंच की Actua AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2424 pOLED का है. इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass 3 का इस्तेमाल किया गया है.
Google Pixel 9a का डायमेंशन्स 154.7 x 73.3 x 8.9 mm और वजन 185.9 ग्राम है. यानी Google Pixel 9a कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन के साथ आता है. यह जेब में आसानी से फिट हो जाता है. इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. कंपनी ने इसमें Google Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. जबकि सिक्योरिटी के लिए Titan M2 को-प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इससे आपका डेटा सेफ रहेगा.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
फोटोग्राफी की बात करें Pixel 9a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है जबकि 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Super Res Zoom (8x), Night Sight, Magic Editor, Astrophotography जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.
Google Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 30 घंटे तक साथ निभाती है. जबकि एक्सट्रीम सेवर मोड में 100 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है. इसके साथ 23W चार्जर और वायरलेस चार्जर का सपोर्ट दिया गया है. Google Pixel 9a
Android 15 पर काम करता है. कंपनी ने इसके साथ 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है. यानी साल 2032 तक आप फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसमें IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G: Sub-6GHz सपोर्ट , Wi-Fi 6E (2.4GHz + 5GHz + 6GHz), ब्लूटूथ: 5.3 , NFC, Google Cast, Dual Band GNSS (GPS, GLONASS, Galileo) का ऑप्शन दिया गया है. फोन eSIM और फिजिकल SIM दोनों को सपोर्ट करता है.
Google Pixel 9a की कीमत
Google Pixel 9a को कंपनी ने Obsidian, Porcelain, Iris और Peony कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.इसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है. इस फोन को Flipkart, Reliance Digital और Croma से अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile