Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: कौन से Flagship को खरीदना पसंद करेंगे आप, कम्पैरिजन देखकर तय करें

Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: कौन से Flagship को खरीदना पसंद करेंगे आप, कम्पैरिजन देखकर तय करें

अगर आप एक Flagship Smartphone को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको Google Pixel 9 Pro XL और Samsung Galaxy S24 Ultra में से किसी एक फोन को चुन लेना चाहिए। हालांकि, इसके पहले आपको दोनों के बीच कम्पैरिजन को देख लेना चाहिए। दोनों ही फोन्स की कीमत 1 रुपये से ज्यादा है। ऐसे में अगर आप इतना पैसा खर्च कर रहे हैं तो आपको जाहिर है कि एक बेहतरीन फोन ही चाहिए। आप इन दोनों में से कौन से फोन को चुनेंगे यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। दोनों ही फोन्स अपने अपने स्तर पर बेस्ट हैं। आइए दोनों की तुलना देखते हैं, और इस तुलना को दोनों के प्राइस से शुरू करते हैं।

Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: प्राइस कम्पैरिजन

Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन के प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 1,21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, इसके अलावा फोन के 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 1,24,999 रुपये में अपने घर ले सकते हैं। फोन का 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 1,39,999 रुपये में मिल जाने वाला है। आप इस फोन की तिगड़ी को Flipkart से खरीद सकते हैं।

  • इसके अलावा अगर आप Samsung Galaxy S24 Ultra को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे भी 1 लाख से ऊपर की कीमत में खरीद पाने वाले हैं।
  • Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 1,31,999 रुपये में मिलने वाला है।
  • हालांकि, आपको फोन का 12GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल 1,51,999 रुपये में मिलने वाला है।
  • इस फोन को आप Samsung eStore के अलावा Amazon India और Flipkart से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BSNL Diwali Offer: सस्ते रिचार्ज पर FREE मिलेगा 3GB डेटा, हैप्पी हुए यूजर्स

Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: स्पेक्स कम्पैरिजन

प्रोसेसर को देखते हैं तो Pixel Phone में कंपनी का खुद का Tensor G4 चिप नजर आता है, हालांकि Samsung Phone में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है। दोनों ही फोन्स में एक जैसी ही डिस्प्ले है, हालांकि कैमरा के मामले में दोनों ही फोन्स अलग अलग है। फ्रन्ट कैमरा भी दोनों ही फोन्स में अलग अलग है। इसके अलावा बैटरी भी दोनों ही फोन्स में अलग अलग है। हालांकि, दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।

Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: डिस्प्ले कम्पैरिजन

Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में एक 6.80 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट भी मिलता है। हालांकि इसी के अलावा अगर Samsung Galaxy S24 Ultra को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6.8-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको 2600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में भी डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास आर्मर का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: परफॉरमेंस कम्पैरिजन

Google Phone में Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है, यह कंपनी का खुद का प्रोसेसर है। फोन में आपको MaliG715 MC7 GPU भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 16GB तक की रैम सपोर्ट भी मिलती है। स्टॉरिज को देखते हैं इस फोन में 512GB स्टॉरिज तक का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में Adreno 750 GPU भी मिलता है। फोन में 12GB तक की रैम भी मिलती है। इसके अलावा 1TB तक की स्टॉरिज भी आपको दी जा रही है। दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी मिलता है।

  • दोनों ही फोन्स में 7 साल का सिक्युरिटी और OS अपडेट दिया जा रहा है।
  • इसका मतलब है कि आप दोनों ही फोन्स को लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: कैमरा कम्पैरिजन

Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का Wide Lens मिलता है, यह f/1.7 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है यह f/2.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक अन्य कैमरा के तौर पर एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है, जो f/1.7 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 42MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: लावा अग्नि 3 बनाम मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न: 25 हजार के अंदर कौन सा फोन बेस्ट

Samsung Galaxy S24 Ultra के कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 200MP का वाइड लेंस मेन कैमरा के तौर पर मिल रहा है, फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इस फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अल्वा फोन में एक अन्य कैमरा के तौर पर एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: बैटरी कम्पैरिजन

Google Pixel 9 Pro XL में एक 5060mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Google Pixel 9 Pro XL VS Samsung Galaxy S24 Ultra: निष्कर्ष

Google Pixel 9 Pro XL और Samsung Galaxy S24 Ultra दोनों ही प्रीमियम स्मार्टफोन्स हैं, जो हाई क्वालिटी और प्रभावशाली विशेषताओं के साथ आते हैं। कीमत के मामले में, Pixel 9 Pro XL की शुरुआती कीमत कुछ कम है, जबकि Samsung Galaxy S24 Ultra की शुरुआती कीमत ज्यादा है, लेकिन Pixel Phone के साथ आपको ज्यादा रैम और स्टॉरिज मॉडल मिल जाने वाले हैं।

Google Pixel 9 Pro XL और Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेक्स
विशेषता Google Pixel 9 Pro XL Samsung Galaxy S24 Ultra
प्रोसेसर Tensor G4 Snapdragon 8 Gen 3
GPU Mali G715 MC7 Adreno 750
RAM विकल्प 12GB / 16GB 12GB
स्टोरेज विकल्प 256GB / 512GB 512GB / 1TB
डिस्प्ले आकार 6.80 इंच 6.8 इंच
डिस्प्ले प्रकार AMOLED AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz 120Hz
ब्राइटनेस 3000 निट्स 2600 निट्स
फ्रंट कैमरा 42MP 12MP
रियर कैमरा 50MP (Wide) + 48MP (Telephoto) + 48MP (Ultrawide) 200MP (Wide) + 10MP (Telephoto) + 50MP (Periscope) + 12MP (Ultrawide)
बैटरी क्षमता 5060mAh 5000mAh
चार्जिंग स्पीड 45W 45W
OS Android 14 Android 14
अपडेट्स 7 साल का सिक्युरिटी और OS अपडेट 7 साल का सिक्युरिटी और OS अपडेट


स्पेक्स को देखते हैं तो Google का Tensor G4 प्रोसेसर और Samsung का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दोनों ही गजब की बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। दोनों में समान डिस्प्ले साइज और रिफ्रेश रेट हैं, लेकिन Pixel 9 Pro XL की ब्राइटनेस थोड़ी अधिक है।

कैमरा को देखते हैं तो Samsung Galaxy S24 Ultra का 200MP कैमरा और अलग अलग लेंस सेटअप बेहतर फोटोग्राफी ऑप्शन देते हैं, जबकि Pixel 9 Pro XL भी प्रभावशाली कैमरा क्षमताएं पेश करता है। बैटरी के मामले में, दोनों फोन्स लगभग समान हैं, लेकिन Pixel 9 Pro XL में थोड़ी बड़ी बैटरी है।

अंत में, किसी भी फोन का चयन उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। यदि आप बेहतर कैमरा और स्टोरेज विकल्प चाहते हैं, तो Samsung Galaxy S24 Ultra बेस्ट रहेगा, जबकि यदि आप हाई ब्राइटनेस और गजब का डिजाइन चलते हैं तो आपको Google Pixel 9 Pro XL को खरीद लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 vs Xiaomi 15: दोनों ही लेटेस्ट धुरंधर एक दूसरे से कितने अलग, देखें दोनों का कम्पैरिजन

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo