Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर, कुछ इस डिजाइन में आएगा Pixel 9 Pro Fold, लॉन्च से पहले देखें सबकुछ
Google ने अपने आगामी Pixel 9 Pro Fold से पर्दा उठा दिया है। इस फोन को 13 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है।
Google की मानें तो Pixel 9 Pro एक ऐसा Foldable Phone है जो Gemini Era के लिए निर्मित किया गया है।
Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन को दो अलग अलग कलर में खरीदा जा सकेगा।
अगर आपने इंटरनेट पर चल रही ट्रेंडिंग खबर को नहीं सुना तो क्या ही सुना! असल में Google की ओर से कंपनी के Foldable Phone से पर्दा उठा दिया गया है। आगामी Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन गूगल की ओर से सामने आया है, इसे 13 अगस्त को पेश किया जाने वाला है। अब, ऐसे में अगर आप एक लेटेस्ट फोन को खरीदने पर विचार कर रहे थे तो जाहिर है कि Google जल्द ही एक नया धमाका करने वाला है।
- Google की मानें तो इसके अनुसार Google Pixel 9 Pro Fold को Gemini Era के लिए निर्मित किया गया है।
आइए, अब फोन के डिजाइन की बात करते हैं। फोन के बैक पर एक स्क्वेर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इस कैमरा मॉड्यूल को आप टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर देखने वाले हैं। इसके अलावा इस फोन की बॉडी मैट फिनिश मटेरियल के साथ निर्मित होने वाली हैअ। इसमें आपको एकपंच-होल डिजाइन भी मिलने वाला है।
A foldable phone built for the Gemini era.
— Made by Google (@madebygoogle) July 18, 2024
Out with the old. In with the Fold.
Learn more and sign up for #MadeByGoogle updates: https://t.co/7zTWktAvWk pic.twitter.com/UZDudLiUWB
- Google Pixel 9 Pro Fold को दो अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया जाने वाला है, इसे आप White और Black कलर में खरीद सकते हैं।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस फोन में कैमरा सेटअप में कई अपग्रेड नजर आ सकते हैं, हालांकि अगर पिछले पिक्सेल मॉडल का भी कुछ इसमें मिलता है, तो जाहिर है कि आप इस फोन से दमदार फोटो खींच सकेंगे। ऐसा कहा जा सकता है कि फोन का कैमरा आपको जाहिर तौर पर आकर्षित करने वाला है।
हालांकि, यह भी सही है कि कोई भी Google Device कुछ AI स्मार्ट्स के बिना पूरा नहीं होता है। ऐसे में ऐसा हो सकता है कि Google Pixel 9 Pro Fold में भी आपको बहुत से अड्वान्स AI फीचर मिले।
ऐसे में, इस फोन को 13 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है, तो आपको इसके लॉन्च के लिए अपने कैलेंडर में मार्क कर लेना चाहिए। इस फोन को असली लाइफ में देखने के लिए मैं पूरी तरह से उत्सुक हूँ। अगर आप भी एक नए फोन को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको जाहिर तौर पर इस फोन के लिए इंतज़ार करना चाहिए।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile