Google की अपकमिंग Pixel 8 series दो स्मार्टफोंस के साथ आएगी
Pixel 8 सीरीज में Samsung ISOCELL GN2 सेंसर दिए जा सकते हैं
सॉफ्टवेयर के मामले में Pixel 8 series कुछ नए लो-लेवल फीचर एनहान्समेंट ऑफर कर सकती है
Google की अपकमिंग Pixel 8 series दो स्मार्टफोंस के साथ आएगी। जबकि कंपनी ने इस सीरीज की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन नए स्मार्टफोंस के अनुमानित फीचर्स को लेकर अब तक कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 8 और Pixel 8 Pro के कैमरा हार्डवेयर में सुधार किया जाएगा और ये अपग्रेडेड सेंसर्स के साथ आएंगे।
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट से पता चला है कि Pixel 8 सीरीज में Samsung ISOCELL GN2 सेंसर दिए जा सकते हैं जो ISOCELL GN1 पर एक अपग्रेड होगा। पिछली जनरेशन की तुलना में GN2 बड़ा है और 35% अधिक लाइट कैप्चर करता है। यह सेंसर 8K/30fps वीडियो कैप्चर को भी सपोर्ट करता है।
इसके अलावा, Pixel 8 Pro के प्राइमरी कैमरा में मौजूदा 12MP सोनी IMX386 सेंसर के बजाए 64MP सोनी IMX787 सेंसर को शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक 64MP सेंसर का लक्ष्य अल्ट्रावाइड कैमरा की क्वालिटी में सुधार लाना है। गूगल ने इसे 0.56x ज़ूम रेश्यो से 0.49x पर भी बम्प किया है। हालांकि, Pixel 8 Pro में मैक्रो मोड अभी डिसेबल है।
अब आते हैं Pixel 8 पर, तो यह हैंडसेट भी सोनी IMX386 सेंसर के साथ आ सकता है लेकिन इसमें 0.55x ज़ूम रेश्यो मिलने की उम्मीद है। Pixel 8 Pro का टेलीफ़ोटो कैमरा Pixel 7 Pro की तरह 5x मॉड्यूल होने की संभावना है।
इसके अलावा, Pixel 8 Pro बेहतर टाइम-ऑफ-लाइट (ToF) ऑफर कर सकता है। एंड्रॉइड अथॉरिटी का कहना है कि डिवाइस में नया 8×8 ToF VL53L8 सेंसर है जो ऑटोफोकस को और भी बेहतर बना सकता है।
सॉफ्टवेयर के मामले में Pixel 8 series कुछ नए लो-लेवल फीचर एनहान्समेंट जैसे अडाप्टिव टॉर्च, सेगमेंटेशन AWB और वीडियो बोकेह ब्लर लेवल सिलेक्शन ऑफर कर सकती है। अडाप्टिव टॉर्च फीचर सीन के आधार पर फ्लैश इन्टेन्सिटी को डायनेमिक तौर पर एडजस्ट करेगा जिससे ओवरएक्सपोस्ड शॉट्स नहीं आएंगे और यह पिक्सल फोंस में कम रोशनी वाली फोटोग्राफी को बेहतर बनाएगा।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।