Google Pixel 8 सीरीज़ को MWC में 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब मिला है।
इस प्रमुख सीरीज ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस, इनोवेशन और लीडरशिप के लिए अवॉर्ड जीता है।
इस श्रेणी में iPhone 15 Pro सीरीज और Samsung Galaxy S232 Series को भी नॉमिनेट किया गया था।
Google Pixel 8 सीरीज़ को MWC में 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब मिला है। इस प्रमुख सीरीज ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस, इनोवेशन और लीडरशिप के लिए अवॉर्ड जीता है। आपको बता देते है कि इस श्रेणी में iPhone 15 Pro सीरीज और Samsung Galaxy S232 Series को भी नॉमिनेट किया गया था। हालांकि सभी को पीछे छोड़ते हुए Pixel 8 Series विजेता रही है।
यह पुरस्कार जीएसएमए द्वारा आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में ग्लोबल मोबाइल अवार्ड्स ईवेंट के दौरान प्रदान किया गया। यह एक सालाना ईवेंट है जो “बेस्ट मोबाइल टेक्नॉलजी ब्रेकथ्रू” और “बेस्ट मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर” जैसी विभिन्न श्रेणियों में तकनीकी उपलब्धियों को मान्यता देता है। इस “डिवाइस” श्रेणी में, Google ने सबसे बड़ा “सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन” पुरस्कार हासिल किया है।
GSMA की मानें तो आपको बता देते है कि इसने बेस्ट स्मार्टफोन अवॉर्ड को लेकर कहा है कि यह अवॉर्ड बेहतरीन परफॉरमेंस, इनोवेशन और लीडरशिप के लिए दिया जाता है। इस अवॉर्ड के लिए बड़े बड़े विश्लेषक, पत्रकार और इंफ्लुएंसर आदि अपना मत देते हैं। यह अवॉर्ड जनवरी 2023 से लेकर दिसम्बर 2023 के बीच वाले स्मार्टफोन्स में से सबसे एक बेहतरीन को दिया गया है।
बेस्ट स्मार्टफोन 2023 लाइनअप में वैसे तो iPhone 15 Pro Series, OnePlus Open, Samsung Galaxy S23 Series और Samsung Galaxy Z Flip 5 आदि फोन्स थे लेकिन इन सभी फोन्स में से Pixel 8 Series को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।