Google ने कल रात अपना Made by Google इवेंट आयोजित किया था, जहां इसने बेहद इंतज़ार की जाने वाली Pixel 9 series को लॉन्च किया। इसी के साथ इवेंट में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन का भी अनावरण किया गया था। नए पिक्सल डिवाइसेज गूगल के Tensor G4 चिपसेट और ऑन-डिवाइस AI क्षमताओं से लैस हैं। गूगल ने अपनी नई पिक्सल 9 सीरीज में कई सारे बदलाव किए हैं।
नई सीरीज के रिलीज़ के बाद कंपनी ने भारत में अपने Pixel 8 series और Pixel 7a स्मार्टफोन्स के लिए कीमत में कटौती की घोषणा की है। यह कदम देश में अपनी बाजार मौजूदगी को बढ़ाने के लिए कंपनी की विस्तृत रणनीति का एक हिस्सा है। कंपनी ने पिक्सल स्मार्टफोन्स के मॉडल और वेरिएंट के आधार पर कीमतों में 7000 रुपए तक की कटौती की है।
इन दोनों मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स को प्राइस कट मिला है जिसके बाद Pixel 8 की कीमत अब 128GB मॉडल के लिए 75,999 रुपए के बजाए 71,999 रुपए से शुरू होती है। इसी तरह, 256GB वेरिएंट अब 82,999 रुपए से घटकर 77,999 रुपए में आता है।
वहीं दूसरी ऑर Pixel 8 Pro का 128GB वर्जन अब 1,06,999 रुपए के बजाए 99,999 रुपए में उपलब्ध है और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपए से घटकर 1,06,999 रुपए हो गई है।
गूगल ने भारत में Pixel 8a की कीमत को भी घटा दिया है। इसका 128GB मॉडल अब 52,999 रुपए के बजाए 49,999 रुपए में लिस्टेड है, जबकि 256GB वेरिएंट 59,999 रुपए से घटकर 56,999 रुपए में आता है।
आखिर में पिक्सल 8 सीरीज के साथ-साथ गूगल ने अपने बजट-फ्रेंडली Pixel 7a की कीमत में भी कटौती कर दी है। इसका 128GB वेरिएंट अब 43,999 रुपए के बजाए 41,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।
पिक्सल 8 एक 6.2-इंच OLED डिस्प्ले, Tensor G3 प्रोसेसर, 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 10.5MP सेल्फ़ी शूटर और 4575mAh बैटरी के साथ आता है।
वहीं दूसरी ओर पिक्सल 7ए स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले, गूगल का Tensor G2 चिपसेट, 64MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 13MP सेल्फ़ी शूटर शामिल हैं।