गूगल अगले महीने कथित तौर पर अपने I/O कॉन्फ्रेंस में Google Pixel 7 सीरीज के और अधिक किफायती वर्जन Google Pixel 7a को लॉन्च करेगा। इसी के साथ, गूगल Pixel 8 सीरीज पर भी काम कर रहा है जिसमें अभी के लिए कथित तौर पर दो मॉडल्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल हैं।
GSMArena, Techgoing और Onleaks ने अपकमिंग गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के डिजाइन और डिस्प्ले साइज़ का खुलासा किया है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
इसे भी देखें: 18 अप्रैल को लॉन्च के लिए तैयार Xiaomi Mi Band 8 का टीज़र रिलीज़: डिज़ाइन का हुआ खुलासा
एक लीक में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन केस में नजर आए हैं जिसमें इनके डिजाइन का खुलासा हुआ है, हालांकि, लोग इसकी इमेज क्वालिटी पर सवाल उठा रहे हैं जैसे कि इस लीक पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं।
Google Pixel 8 सीरीज का डिजाइन पिछली जनरेशन Pixel 7 सीरीज से काफी मिलता-जुलता लग रहा है। इसमें एक पिल-शेप कटआउट में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है जो एक हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप पर दिया गया है और दो छोटे रिंग LED फ़्लैश और लेज़र AF के लिए दिए गए हैं।
Google Pixel 8 में सामने की तरफ सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट देखा जा सकता है।
इसे भी देखें: Xiaomi 13 Ultra का ऑलिव ग्रीन वेरिएंट आया लॉन्च से पहले नजर
पब्लिकेशन द्वारा Google Pixel 8 सीरीज के डिस्प्ले साइज़ के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें पिक्सल 8 की डिस्प्ले Google Pixel 7 की तुलना में थोड़ी छोटी और पिक्सल 8 प्रो की डिस्प्ले इसके समान साइज़ की लग रही है।
DSCC के Ross Young का कहना है कि Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की डिस्प्ले सैमसंग से ली जाएगी और Pixel 8 में पिछले फोन की 6.37-इंच डिस्प्ले के बजाए 6.16-इंच की डिस्प्ले होगी। हालांकि, प्रो मॉडल 6.7-इंच की समान डिस्प्ले के साथ आएगा जो कि पिछली तीन जनरेशंस से लगातार फॉलो की जा रही है।
इसे भी देखें: iPhone SE 4 को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, Custom 5G Modem के साथ हो सकता है लॉन्च