Google Pixel 8 Pro का ये फीचर कर देगा सबको हैरान! डिजिटल थर्मोमीटर के तौर पर आ रहा नया सेंसर

Updated on 20-May-2023
HIGHLIGHTS

Google Pixel 8 Pro में शामिल होगा नया बिल्ट-इन थर्मोमीटर सेंसर

Pixel 8 Pro का डिजाइन होगा Pixel 7 Pro से मिलता-जुलता

Pixel 8 सीरीज को अक्टूबल 2023 में किया जा सकता है लॉन्च

Google I/O 2023 में टेक जायंट ने कई सारे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर जैसे Pixel Tablet, Pixel Fold, Pixel 7a और Android 14 लॉन्च किए थे। अब हम फ्लैगशिप Google Pixel 8 सीरीज के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी अफवाहें सुन रहे हैं। ऐसे में Pixel 8 Pro के एक नए और खास फीचर के बारे में जानकारी मिली है। 

Google Pixel 8 Pro थर्मोमीटर सेंसर

https://twitter.com/Neil_Sarg/status/1659179298564055040?ref_src=twsrc%5Etfw

Pixel 8 Pro का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें शामिल किया जा रहा लेटेस्ट सेंसर है, जो बॉडी टेम्परेचर को मापने वाले नए फीचर के साथ डिवाइस की क्षमता को दिखाता है। यह सेंसर ठीक एक थर्मोमीटर की तरह काम करता है जिसमें आपको सेंसर को लोकेट करना और स्क्रीन पर माप को चुनना होता है और लगभग 5 सेकंड के लिए फोन को माथे के पास रखना होता है। इसके बाद फोन वाइब्रेट होने लगेगा और आपका बॉडी टेम्परेचर स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

इस सेंसर का इस्तेमाल आप चीजों का टेम्परेचर मापने के लिए भी कर सकते हैं, वर्तमान में Googlers द्वारा इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। यह सेंसर पीछे की तरफ LED फ्लैश के पास दिया जा सकता है। टेम्परेचर का डेटा स्टोर हो जाएगा और एंड्रॉइड प्राइवेट कंप्यूट कोर के जरिए इसे मैनेज किया जाएगा। 

Google Pixel 8: लॉन्च और स्पेक्स

Pixel 8 series पिछली जनरेशन Pixel 7 की तरह अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है। जहां तक Pixel 8 Pro के फीचर्स की बात है, यह गूगल के अपने प्रोसेसर Tensor G3 से लैस होने की उम्मीद है। डिवाइस को 65.2-इंच डिस्प्ले दी जा सकती है। स्मार्टफोन में सैमसंग का सबसे बड़ा 50MP ISOCELL GN2 कैमरा सेंसर शामिल हो सकता है जो बेहतर फोटोज़ और हाई रिज़ॉल्यूशन को सुनिश्चित करेगा। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :