Google Pixel 8 और Samsung Galaxy S23 FE इस महीने होंगे लॉन्च, कंपनी देने आ रहे Vivo और Oppo के ये फोन | Tech News

Updated on 03-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Google की ओर से 4 October को Pixel 8 Series को लॉन्च किया जा रहा है, इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन्स होंगे।

Samsung Galaxy S23 FE को भी भारत में 4 October को लॉन्च किया जाने वाला है।

इसके अलावा 12 October और इसके आसपास ही Oppo Find N3 Flip के साथ Vivo के भी एक फोन को लॉन्च किया जा सकता है।

इस साल October का महीना स्मार्टफोन्स तकनीकी को पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। असल में इस महीने में Google, Samsung, Oppo, Vivo और अन्य कंपनी के स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर इस महीने कौन से 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं।

Google Pixel 8 Series

इस स्मार्टफोन सीरीज को 4 October यानि कल पेश किया जाने वाला है। इन फोन्स की Pre-Order Sale 5 October को भारत में शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: कम कीमत में Vivo T2 Pro 5G और OnePlus Nord CE 3 5G की भीड़न्त, किसके सिर होगा ताज? Tech News

Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro

Samsung Galaxy S23 FE

Samsung के इस फोन को भी 4 October को ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में एक AMOLED डिस्प्ले होने वाली है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा और एक 4500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।

Oppo Find N3 Flip

Oppo के इस Foldable Phone को पहले चीन में पेश किया जा चुका है, हालांकि इस महीने इसे इंडिया के बाजार में लॉन्च किए जाने की खबर मिल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को इंडिया में 12 October को लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V29 Series

Vivo V29 Series को भी इंडिया के बाजार में 4 October को लॉन्च किया जाने वाला है। इस सीरीज में एक स्टैन्डर्ड मॉडल के साथ एक Pro Model होने वाला है। इस फोन सीरीज के कीमत 40000 रुपये के अंदर होने वाली है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब स्टेटस अपडेट देखना होगा और भी आसान, WhatsApp ला रहा ये कमाल फीचर

OnePlus Open

OnePlus का पहला Foldable Phone भी इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक OnePlus की ओर से फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। हालांकि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :