दिवाली धमाका: हजारों रुपये सस्ता मिल रहा ये Google Pixel स्मार्टफोन, खरीदने टूट पड़ी भीड़

Updated on 02-Nov-2023
HIGHLIGHTS

Google Pixel 7a स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर इस समय 35999 रुपये दिखाई जा रही है।

हालांकि असल में इस फोन को 43999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

Flipkart Big Diwali Sale में फोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन इतना सस्ता मिल रहा है।

Google Pixel 7a स्मार्टफोन को इस समय Flipkart Big Diwali Sale में बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस समय फोन को आप Flipkart Sale में मात्र 32999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि Google Pixel 7a के लॉन्च प्राइस की बात करें तो इस फोन को 43999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

फोन की कीमत में गिरावट के बाद इसकी कीमत 35000 रुपये के आसपास ही रह जाती है। इस फोन को आज से आप Flipkart पर खरीद सकते हैं, हालांकि अगर आप Flipkart Plus Member हैं तो इस फोन को आप पहले से ही खरीद सकते थे।

Image: Google Pixel 8 Pro

Pixel 7a Price Drop on Flipkart

Pixel 7a स्मार्टफोन की कीमत इस समय Flipkart Big Diwali Sale में 35999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन का लॉन्च प्राइस 43999 रुपये के आसपास था। इसका मतलब है कि इस फोन पर आपको लगभग 8000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Phones November 2023: धमाकेदार नवंबर के लिए हो जाएं तैयार, धूम मचाने आ रहे ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स

हालांकि अगर आप SBI Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आप 3000 रुपये के आसपास और बचा सकते हैं। इसके बाद फोन की कीमत मात्र 32999 रुपये के आसपास ही रह जाती है। इसका मतलब है कि फोन पर मिल रही ये डील बेहतरीन है।

Pixel 7a why you should buy this phone?

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या आपको इस कीमत में इस फोन को खरीदना चाहिए कि नहीं तो हम आपको यहाँ कुछ चीजें बताने वाले हैं, जिसके बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर आपको इस फोन को खरीदना चाहिए कि नहीं। असल में Google Pixel 7a में आपको एक बेहतरीन कैमरा अनुभव मिलता है।

इस प्राइस रेंज में आपको एक जगब का कैमरा फोन मिल रहा है। यहाँ कैमरा के बारे में हम ज्यादा डीटेल में चर्चा नहीं करने वाले हैं। आप Google Pixel 7a के रिव्यू में इसके कैमरा के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Image: Google Pixel 8

इसके अलावा किसी भी स्मार्टफोन के लिए सबसे जरूरी और महत्त्वपूर्ण पार्ट के तौर पर उसके हार्डवेयर को देखा जाता है। फोन में आपको एक बेहतरीन UI मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लोटवेयर भी नहीं मिलता है। यह हम बाजार में मिल रहे किसी अन्य फोन के साथ नहीं देखने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: पहली सेल में Xiaomi 14 Series ने तोड़ा रिकॉर्ड! 4 घंटों में नए फोन हुए सोल्ड आउट, देखें क्या है खासियत

इसके अलावा इस फोन में एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में 6.1-इंच की स्क्रीन मिलती है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। परफॉरमेंस की बात करें तो इस फोन में Google का Flagship Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :