Google Pixel 7a को 5 रंगों में पेश किया जा सकता है
डिवाइस में 256GB स्टॉरिज मिलेगा
Pixel 7a में Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा
Google ने ऐलान किया है कि 10 मई को US में I/O डेवलपर कोन्फ्रेन्स शुरू होगी। इस दौरान Pixel 7a को भी पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट ऑनलाइन रिपोर्ट में सामने आए हैं जिससे जल्द लॉन्च की ओर इशारा मिलता है।
लीकर Paras Guglani के मुताबिक, Google Pixel 7a को 5 रंगों में पेश कर सकता है। इसमें Vivid Ube, Mayo Cream, Tide Orange, Crispy Kale, और Dinuguan Black कलर शामिल होंगे। लीक से पता चलता है कि डिवाइस का 256GB स्टॉरिज एडिशन पेश किया जाएगा।
Google Pixel 7a पिछले साल आए Pixel 6a की जगह लेगा। Pixel 7a में Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइस में 6.1 इंच की फुल HD+ OLED स्क्रीन मिलेगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में फ्लैट-स्क्रीन मिलेगी जिसे पंच-होल कैमरा कटआउट दिया जाएगा।
अफवाहों के मुताबिक, Google Pixel 7a में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेन्सर, 64MP Sony IMX787 सेन्सर और एक LED फ़्लैश मिलेगा।