Google अगले महीने Google I/O 2023 कॉन्फ्रेंस में अपनी पिक्सल-A सीरीज का नया स्मार्टफोन Pixel 7a लॉन्च करने वाला है। कंपनी द्वारा इस नए फोन एंट्री-लेवल पिक्सल फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है, साथ ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को भी अपग्रेड किया जा सकता है।
नए फोन के मुख्य बदलावों में से एक इसका AI-आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (फेस अनलॉक) है जो पिछली जनरेशन Pixel 6a में नहीं दिया गया था। लेकिन Pixel 7a में गूगल कथित तौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए यह फीचर शामिल कर रहा है।
Snoopy Tech ने इस फोन की कुछ UI इमेजिस शेयर की हैं जिनके मुताबिक Pixel 7a में एक फ्लैट डिस्प्ले होगी जिसके टॉप सेंटर पर होल-पंच कटआउट और थोड़े मोटे बेजल्स होंगे। इसके अतिरिक्त, फोन में दो तरह के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मेथड ऑफर किए जा सकते हैं जिनमें फेस अनलॉक फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर शामिल है।
Google Pixel 7a में 6.1-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। हैंडसेट गूगल के इन-हाउस Tensor G2 SoC के साथ 8GB तक LPDDR5 रैम और 128GB तक UFS3.1 स्टोरेज से लैस होने की संभावना है।
फोन के बैक पर ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें नया 64MP प्राइमरी सेन्सर और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल होगा। सामने की तरफ 12MP सेल्फ़ी स्नैपर दिया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4,500mAh बैटरी दी जा सकती है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।