Google Pixel 7a की मार्केटिंग इमेजिस लीक, लॉन्च से पहले पता चली एक और खास जानकारी

Updated on 03-May-2023
HIGHLIGHTS

Google Pixel 7a को 10 मई को ग्लोबली और 11 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा

स्मार्टफोन की कई डिटेल्स हमें पहले ही मिल चुकी हैं लेकिन लीक्स अब भी कुछ न कुछ नया दिखा रहे हैं

अब Google Pixel 7a की मार्केटिंग इमेजिस लीक हुई हैं जिनमें इसका डिजाइन, कलर और स्पेक शीट सामने आई है

Google ने अपने नए Pixel 7a को भारत में 11 मई को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Google Pixel 7a के लेटेस्ट लीक में फोन की मार्केटिंग इमेजिस सामने आई हैं जो कि टिप्सटर Roland Quandt द्वारा ट्विटर पर साझा की गई हैं। इन इमेजिस से हमें फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शंस और साथ ही डिटेल में इसके स्पेसिफिकेशन्स भी पता चले हैं। Pixel 7a को लाइट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में देखा गया है। 

https://twitter.com/rquandt/status/1653344905450717184?ref_src=twsrc%5Etfw

लीक्ड इमेजिस यह भी दिखाती हैं कि बॉक्स के अंदर क्या-क्या मिलने वाला है। फोन के साथ आपको एक USB टाइप-C केबल, एक क्विक स्विच अडाप्टर और एक सिम टूल मिलेगा। Pixel 7a के लिए कुछ फ़ोटोग्राफी फीचर्स जैसे फ़ोटो अनब्लर, मैजिक इरेज़र और नाइट साइट भी कनफर्म हो गए हैं। 

Google Pixel 7a स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

Pixel 7a में 6.1-इंच FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90hz होगा। हालांकि, इसका स्क्रीन साइज़ Pixel 6a के समान है लेकिन इसमें ज्यादा हाई रिफ्रेश रेट मिल रहा है। फोन में दो रियर कैमरा दिए जाएंगे जिनमें एक 64MP वाइड लेंस और दूसरा 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस हो सकता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में 13MP फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है जो 8x तक ज़ूम ऑफर करेगा। 

इस लीक में बैटरी स्पेक्स का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग की पुष्टि हुई है और यह एक 24-घंटे चलने वाली बैटरी होगी। अफवाहों से सुझाव मिला है कि Pixel 7a में 4,400mAh बैटरी होगी। चिपसेट की बात करें तो यह फोन Tensor G2 SoC से लैस होने की उम्मीद है। 

इन लीक्स और अफवाहों के मुताबिक Pixel 7a की लगभग सभी जानकारियां मिल चुकी हैं। ध्यान दें कि ये डिटेल्स आधिकारिक नहीं हैं लेकिन ये भरोसेमंद और सही सूत्रों से आई हैं इसलिए इनके सही होने की संभावना काफी अधिक है। यह भी माना जा रहा है कि Pixel 7a ए-सीरीज का फाइनल फोन हो सकता है लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। 

Via

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :