Google Pixel 7a की लीक्ड हैंड्स-ऑन वीडियो से मिले कई संकेत: डिजाइन, स्पेक्स, लॉन्च डेट
Google Pixel 7a आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है।
Mukul Sharma के ट्वीट से स्मार्टफोन के भारतीय लॉन्च का संकेत मिला।
Google Pixel 7a की एक धुंधली हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आई है।
Google अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन Pixel 7a आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। लॉन्च से पहले, इस अपकमिंग स्मार्टफोन की एक लीक्ड हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आई है जिससे पता चला है कि इसमें 90Hz डिस्प्ले, ड्यूअल SIM सपोर्ट और काफी कुछ शामिल हो सकता है। इसके अतिरिक्त, टिप्स्टर Mukul Sharma ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से संकेत दिया है कि यह डिवाइस भारत में लॉन्च हो सकता है।
कुछ समय पहले, नोटेड टिप्स्टर OnLeaks द्वारा पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के रेंडर्स शेयर किए गए थे। हालांकि, अब slashleaks द्वारा Google Pixel 7a की एक धुंधली वीडियो पोस्ट की गई है, जिसे देखकर लगता है कि यह वियतनाम के एक फेसबुक ग्रुप से निकली है।
Google Pixel 7a भारतीय लॉन्च (अनुमानित)
Pixel 7a
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 4, 2023
Google Pixel 7a की सटीक लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, संभावना है कि टेक जायंट इस स्मार्टफोन को अपने I/O इवेंट के दौरान मई में ग्लोबली लॉन्च कर सकता है, ठीक उसी तरह जैसे Pixel 6a को पिछले साल इसी इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। टिप्स्टर Mukul Sharma ने संकेत दिया है कि यह स्मार्टफोन भारत में भी रिलीज किया जा सकता है, लेकिन उन्होने इसकी टाइमलाइन मेंशन नहीं की है।
Google Pixel 7a का डिजाइन
slashleaks द्वारा शेयर की गई 49-सेकेंड की वीडियो के अनुसार, Google Pixel 7a पर दिया गया कैमरा मॉड्यूल Google Pixel 6a के कैमरा मॉड्यूल से मिलता जुलता दिखाई देता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन सिमेट्रिकल डिजाइन की है जिसके बीच में सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच- होल दिया है। यह भी देखा जा सकता है कि डिवाइस का नाम Pixel 7a सेट किया गया है, और इसकी भाषा वियतनामी है। वीडियो यह दिखाती है कि इसका रिफ्रेश रेट 60Hz से 90Hz के बीच एडजस्ट किया जा सकता है।
Google Pixel 7a की स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन एक FHD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। डिवाइस एक टेंसर G2 चिपसेट से लैस हो सकता है जिसके साथ 6G रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 OS पर चल सकता है। चार्जिंग की बात करें तो, फोन में 5W तक का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile