Google I/O को 10 मई, 2023 को आयोजित किया जाने वाला है। इस इवेंट में हम Pixel 7a लॉन्च होने की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले लीक से पता चला था कि यह एक मिड-रेंज फोन होगा और Pixel 6a से मिलता जुलता होगा।
हाल ही में फोन के नए लीक्स सामने आए हैं जिनसे इसके कलर वेरिएंट का सुझाव मिला है। तो चलिए फोन के सभी कलर ऑप्शंस जानते हैं।
नया गूगल स्मार्टफोन का डिजाइन पिछली जनरेशन Pixel 6a से काफी मिलता जुलता होगा। नए लीक में स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शंस का खुलासा हुआ है जिनमें लाइट ब्लू, व्हाइट और ग्रे शामिल हैं।
इसके अलावा फोन के तीन आधिकारिक केस भी लीक हुए हैं जो अलग-अलग वेरिएंट के होंगे। केसेज़ में कैमरा मॉड्यूल के लिए हॉरिजॉन्टल कटआउट होगा और इसे आधिकारिक केस के रूप में दर्शाने के लिए यहाँ गूगल लोगो उपस्थित होगा।
स्मार्टफोन में 90Hz फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है और यह टेंसर जी2 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन की साइड्स पर एंटीना लाइंस देखी गई हैं। फोन में मेटल फ्रेम होने की उम्मीद है।
फोन की कीमत लगभग Rs 40,000 हो सकती है। इस फोन को सबसे किफायती पिक्सल फोंस में से एक माना जा सकता है।
हाल ही के लीक्स से Google Pixel 7a के डिजाइन और संभावित कलर वेरिएंट का केवल सुझाव मिला था। लेकिन इस लीक से फोन के कलर वेरिएंट की पुष्टि हुई है और यह केस फैक्टर भी लेकर आया है। अब सभी को बस इस स्मार्टफोन के लॉन्च का इंतजार है।